पीएम मोदी ने लाल किले पर किया ध्वजारोहण,, अंतरिक्ष में तिरंगा फहराने का किया एलान।

पीएम मोदी ने लाल किले पर किया ध्वजारोहण,, अंतरिक्ष में तिरंगा फहराने का किया एलान।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले पर तिरंगा झंडा फहराया। 

तोपों  और राष्‍ट्रगान की धुन के साथ तिरंगे को सलामी दी गई। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशवासियों को आजादी की 72वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी। लाल किले के प्राचीर से संबोधित करते हुए पीएम ने देश की बेटियों की उपलब्धियों को गिनाया। बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी का ये लाल किले की प्राचीर से आखिरी भाषण है।  पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया और उसकी उपलब्धियों को गिनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने 100 से अधिक सैटलाइट छोड़े हैं. अब देश का मानव सहित अंतरिक्ष में जाने का लक्ष्‍य है. वर्ष 2022 तक या उससे पहले यानी आजादी के 75वें वर्ष में भारत का कोई नागरिक अंतरिक्ष में जाएगा और उनके हाथ में तिरंगा होगा। इसके साथ ही भारत मानव को अंतरिक्ष में पहुंचाने वाला देश बन जाएगा। लालकिले में ध्‍वजारोहण समारोह में देश के कई राजनेता मौजूद हैं. कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन शामिल हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश का कोना-कोना सज गया है. हर जगह चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।

 

Leave a comment