केंद्रीय सहकारी बैंक में लाखों का घोटाला।

केंद्रीय सहकारी बैंक में लाखों का घोटाला।

हरियाणा के सोनीपत स्थित केंद्रीय सहकारी बैंक में लाखों रुपये का घोटाला उजागर हुआ है। घोटाला भी ऐसा कि बेरोजगारों के साथ सर्विस एजेंसी द्वारा धोखा दिया जा रहा है।

ठेके की नौकरी, ऊपर से पीएफ, ईएसआई व सर्विस टैक्स के नाम पर लाखों रुपये की चोरी सामने आई है। जिसकी कुछ जांच करके उच्च अधिकारियों को भेजी जा चुकी है। वहीं सर्विस टैक्स की चोरी के बारे अभी जांच जारी है। इसे लेकर संबंधित विभाग ने चुप्पी साधी हुई है। इस पुरे मामले में सोनीपत डीसी के.एम.पांडुरंग ने एसडीएम को जांच सौंपी है। सहकारी बैंक में 1अगस्त 2014  से मैसर्ज रायल स्टार सिक्योरिटी पानीपत को आउट सोर्सिंग स्टाफ उपलब्ध करवाने के लिए टैंडर दिया हुआ था।

जिसके तहत एजेंसी को क्लर्क, सिक्योरिटी गार्ड व चपरासी स्टाफ उपलब्ध करवाना था। एजेंसी द्वारा स्टाफ तो उपलब्ध करवाया गया, लेकिन बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा करते हुए तकरीबन 30लाख रुपये की धनराशि संबंधित विभाग को जमा नहीं करवाई। युवाओं की तनख्वाह से तो पीएफ काटा ही गया, साथ में एजेंसी द्वारा दिया जाने वाले पीएफ  की राशि भी एजेंसी डकार गई।वहीं दा सोनीपत केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड सोनीपत द्वारा की जा रही जांच में उजागर हुआ कि स्टाफ को ईएसआई के नाम पर दी जाने वाली सुविधा के नाम पर तकरीबन 8लाख रुपये के घोटाले को अंजाम दिया गया। ईएसआई के तहत कर्मचारी को फ्री चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। जांच में पता चला कि संबंधित एजेंसी द्वारा 17.50लाख रुपये सर्विस टैक्स भी जमा नहीं करवाया गया है। जिसके चलते प्रबंधन द्वारा बार-बार मैसर्ज रायल स्टार सिक्योरिटी पानीपत को नोटिस जारी किया गया, लेकिन एजेंसी ने रुपये जमा नहीं करवाए।

Leave a comment