CBSE आज जारी करेगा 10वीं के नतीजे।

CBSE आज जारी करेगा 10वीं के नतीजे।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानि CBSE  आज 4बजे 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित करेगा। इस बात की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरुप ने ट्वीट कर दी।

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि 12वीं का रिजल्ट बोर्ड 26मई को जारी कर चुका है। दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं 5मार्च से 4अप्रैल तक हुई थी। जिसमें 16 लाख से ज्यादा बच्चों ने एग्जाम दिए थे। एग्जाम के दौरान कई बार पेपर लीक होने की खबरें सामने आईं थीं। जिसके बाद बोर्ड ने 10वीं मैथ्स का एग्जाम दोबारा कराने का फैसला लिया था। लेकिन, इस फैसले का देशभर में जमकर विरोध हुआ। स्टूडेंट्स ने मांग की कि एग्जाम या तो सभी सब्जेक्ट के हों या फिर किसी का न हो। जिसके बाद बोर्ड ने मैथ्स का री-एग्जाम कराने का फैसला टाल दिया और पुराने एग्जाम के आधार पर ही स्टूडेंट्स को मार्क्स देने का फैसला लिया। पिछले साल 10वीं में 16लाख पचास हजार से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसका रिजल्ट करीब 91 फीसदी रहा था। इस बार भी अच्छे नतीजों की उम्मीद है।

Leave a comment