राजस्थान के अलवर में गौ तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, एक गौ तस्कर की मौत ।

राजस्थान के अलवर में गौ तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, एक गौ तस्कर की मौत ।

राजस्थान के अलवर में गौ तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक गौ तस्कर की मौत हो गई जबकि अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। अलवर की जनता कॉलोनी के पास पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ में पुलिस को घटना स्थल से एक 7MM की पिस्टल, टाटा 407 और घायल अवस्था में 5 गाय बरामद हुईं हैं।पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस को गुरुवार रात करीब दो बजे एक गाड़ी में गाय की तस्करी की खबर मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने आसपास की सभी सड़कों को बंद कर दिया। जब गाय ले जा रही गाड़ी जनता कॉलोनी के वाली सड़क से गुजर रही थी तो उसने पुलिस के लगाए हुए बैरीकेट तोड़ दिए और पुलिस के उपर फायरिंग शुरु कर दी।तस्करों की ओर से हुई फायरिंग के जवाब में पुलिस ने गोलियां चलाई। जिसमें एक तस्कर की मौत हो गई। जबकि अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। आधी रात गोलीबारी से इलाके में सनसनी फैल गई। गोलियों की आवाज सुनकर लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। अलवर पुलिस डॉग स्कॉर्ड की मदद से अपराधियों को तलाश में जुटी हुई है।

Leave a comment