IPL10 के दूसरे महंगे गेंदबाज बने मिशेल मैक्लेघन

IPL10 के दूसरे महंगे गेंदबाज बने मिशेल मैक्लेघन

आईपीएल 10 में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने मुंबई के गेंदबाज मिशेल मैक्लेघन के एक ओवर में 28 रन ठोक डाले इसके साथ ही मैक्लेघन के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया मिशेल मैक्लेघन इस सीजन में अब तक दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं इस सीजन में अब तक सबसे महंगा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड ओशोक डिंडा के नाम है डिंडा ने मुंबई के खिलाफ 1 ओवर में (30) रन पिटवाए थे पारी का 15वां ओवर फेंकने आए मिशेल मैक्लेघन के ओवर में मैक्सवेल ने कुल 28 रन ठोक डाले और इस तरह मिशेल मैक्लेघन के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया 2 विकेट गिर जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए मैक्सवेल ने इस गेंदबाज की जमकर धुनाई की और ओवर में 3 छक्के, 2 चौके समेत कुल 28 रन जोड़े| 

पंजाब की पारी का 15वां और अपना तीसरा ओवर फेंकने आए मिशेल मैक्लेघन की पहली गेंद पर मैक्सवेल ने छक्का जड़ दिया दूसरी गेंद पर फिर से मैक्सवेल ने गेंद को 6 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया इसके बाद तीसरी गेंद पर मैक्सवेल ने करारा शॉट खेला और गेंद 4 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर चली गई अब तक मैक्लेघन पर दबाव आ चुका था और इसी दबाव के कराण उन्होंने अगली गेंद नो फेंक दी, जिस पर मैक्सवेल ने फिर से 4 रन बटोरे| 

Leave a comment