‘आप अकेले नहीं हैं’, धरने पर बैठे TMC सांसदों को मिला AAP का साथ

‘आप अकेले नहीं हैं’, धरने पर बैठे TMC सांसदों को मिला AAP का साथ

TMC Protest:दिल्ली में केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही है। पार्टी के नेता कल दोपहर से ही धरने पर बैठे हुए हैं। टीएमसी ने 24 घंटे के धरने की घोषणा की है। वहीं मंगलवार को सुबह से ही फिर तृणमूल कांग्रेस के नेता राजधानी के मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर बैठ गए हैं और अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं।

वहीं अब आम आदमी पार्टी के नेता भी इस धरना प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंच गए हैं। इस धरना प्रदर्शन में आप मंत्री सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में AAP नेता भी धरनास्थल पर बैठे हुए हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा, हम लोग आपके साथ हैं। बहुत सारे विधायक आ रहे हैं। आप अकेले नहीं हैं। हम लोग आपके साथ हैं। जिसपर TMC नेता डोला सेन ने कहा कि हमको पता है- आप जंग लड़ रहे हैं। हम भी लड़ रहे हैं।

दिल्ली पुलिस ने किया दुर्व्यवहार’                                        

वहीं मंगलवार की सुबह टीएमसी की राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, टीएमसी का 24 घंटे से धरना जारी है। हम सोमवार शाम 5 बजे जब चुनाव आयोग के दफ्तर के सामने से निकले तो दिल्ली पुलिस ने धक्का देकर और दुर्व्यवहार करते हुए उठा लिया।

ईडी का खुलेआम हो रहा दुरुपयोग

 पुलिस हम लोगों को बस से एक अज्ञात जगह ले गई। फिर अंत में मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन लाया गया। वहां हमने रात बिताई। आम चुनाव 2024 में विपक्ष के खिलाफ मोदी सरकार के द्वारा केंद्रीय एजेंसियों एनआईए, सीबीआई, आईटी और ईडी का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है इसके खिलाफ आज सुबह से फिर हमारा धरना जारी है।

Leave a comment