
Jennifer Winget: टीवी की दुनिया में जाना माना नाम जेनिफर विंगेट किसी पहचान की मोहताज नहीं। सिर्फ टीवी ही नहीं उन्होंने फिल्म 'राजा को रानी से प्यार हो गया' में महज 12 साल की उम्र में काम किया था। जेनिफर ने टीवी शो दिल मिल गए, बेहद, कहीं तो होगा और बेपनाह जैसे पॉपुलर टीवी सीरियल्स मेंकाम करके घर घर में पहचान बनाई है।
अपने तलाक पर किया खुलासा
साल 2012 में अभिनेत्री नें करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली थी लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा चला नहीं और दोनो ने एक दूसरे से तलाक ले लिया। अब सालों बाद जेनिफर ने करण सिंह ग्रोवर के साथ हुए अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि वो किसी की भी गलती नहीं थी। करण सिंह ग्रोवर के साथ हुए तलाक पर जेनिफर ने एक मीडिया हाउस से हुई बातचीत में कहा, 'मुझे विश्वास है कि हम दोनों इसके लिए तैयार नहीं थे। ये सिर्फ वो या मैं नहीं थी। हम दोनों वो कदम उठाने के लिए तैयार नहीं थे। हम इतने लंबे समय से दोस्त थे। हम हर बार जब भी मिलते थे तो घर में धूम मचा देते थे, लेकिन मुझे लगता है कि ये एक दुर्भाग्यपूर्ण समय था। 'अभिनेत्री फिलहाल सिंगल लाइफ का मजा ले रही हैं।
जुड़ चुकें हैं कई कलाकारों से नाम
बताते चलें, जेनिफर से पहले करण की शादी श्रद्धा निगम से हुई थी लेकिन शादी के 10 महीने के अंदर ही उनका तलाक हो गया। उनके बाद, यह जेनिफर थी, और जेनिफर के बाद, करण ने बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु से शादी कर ली। जबकि श्रद्धा ने दिल मिल गए के अभिनेता मयंक आनंद से शादी की। वहीं दूसरी ओर जेनिफर विंगेट का नाम उनके कई सह-कलाकारों जैसे सेहबान अजीम, हर्षद चोपड़ा और अन्य के साथ जोड़ा गया।
Leave a comment