Yamunanagar Accident: पार्टी करने गए 2 छात्रों की नहर में डूबने से मौत, पूरे गांव में छाया मातम

Yamunanagar Accident: पार्टी करने गए 2 छात्रों की नहर में डूबने से मौत, पूरे गांव में छाया मातम

Yamunanagar Accident: हरियाणा के यमुनानगर में बारहवीं कक्षा की परीक्षा के गत दिनों घोषित हुए परिणाम में उत्तीर्ण होने की खुशी में प्रताप नगर में सहपाठियों के साथ पश्चिमी यमुना नहर में नहाने गए, दो छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों छात्रों के शव बरामद कर लिए हैं। मामले में जांच की जा रही है।

गांव भंगेड़ा निवासी कृष 18साल व गांव कडकोली का मयंक 18साल के युवक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल प्रताप नगर में प्लस टू में पढ़ते थे। गत दिनों बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित हुआ था। जिसमें दोनों छात्र कृष व मयंक उत्तीर्ण हुए थे। बताया जा रहा है कि परीक्षा में पास होने की खुशी में वह अपने करीब आधा दर्जन सहपाठियों के साथ शुक्रवार दोपहर 3बजे के करीब गांव कूटीपुर के नजदीक पश्चिमी यमुना नहर में नहाने गए थे। इस दौरान उनके कुछ साथी नहर किनारे बैठ गए और कृष व मयंक नहाने के लिए नहर में उतर गए। इस दौरान नहाते समय अचानक दोनों छात्र नहर में डूब गए। शोर सूनकर उनके नहर किनारे बैठे अन्य साथियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया गया। मगर वह उन्हें बचा नहीं सके। देर शाम शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही परिजन और छछरौली के डीएसपी महावीर सिंह और प्रताप नगर थाना के प्रभारी एसएचओं सतनाम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान गोताखोरों की मदद से दोनों छात्रों के शवों को नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।

लगातार बढ़ रहे है हादसे

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ने लगी है तो नहर में नहाने का सिलसिला शुरू होने लगा है जिसके चलते आए साल न जाने कितनी मौतें होती हैं और हर बार प्रशासन का यही कहना होता है कि उन्होंने हर जगह बोर्ड और राइडरों की ड्यूटी लगाई हुई है। लेकिन उसके बावजूद भी हादसे कम नहीं हो रहे।

Leave a comment