
Mumbai Hit And Run Case: मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार की सुबह करीब 5:00 बजे एक बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटर को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और उसके पिता को भी काफी चोटें आई हैं। इस घटना में मृतक का नाम कावेरी नाख्वा बताया गया है। कार से कुचलकर मिहिला की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक, माहिर शाह नामक युवक अपनी बीएमडब्ल्यू कार चला रहा था और उसकी बगल वाली सीट पर एक और शख्स बैठा था, जो उसका ड्राइवर बताया जा रहा है। फिलहाल हादसे के बाद से ही माहिर फरार है।
बता दें कि राजेश शाह और मिहिर की गाड़ी के ड्राइवर राजर्षि बिदावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इशके साथ ही पुलिस मिहिर की गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ कर रही है। इस हादसे का मुख्य आरोपी मिहिर फिलहाल फरार चल रहा है। इसके अलावा पुलिस की जांच में ये भी बाताया गया है कि उस बीएमडब्ल्यू कार की बीमा अवधि समाप्त हो चुकी थी। डीसीपी ने बाताया कि घटना के वक्त गाड़ी में दो लोग मौजूद थे। उन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
हादसे के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था मिहिर
गौरतलब है कि शुरुआती जांच से पता चला है कि फरार होने से पहले मिहिर अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया था, पुलिस उनसे आरोपियों को शरण देने के लिए पूछताछ कर रही है। इस हादसे को लेकर शिवसेना के नेता राजेश साह को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। दरअसल, BMW कार उनके नाम पर ही रजिस्टर्ड थी।
इन धाराओं के आधार पर केस दर्ज
मिहिर पर भारतयी न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 105 यानी की गैर इरादतन हत्या, 281 यानी मानव जीवन को खतरे में डालने वाली लापरवाही से गाड़ी चलाना, 125-बी यानी जीवन और व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना, इसके अलावा 238,324(4) , नुकसान और क्षति पहुंचाने वाली शरारत करना शामिल है।
Leave a comment