'शांति समझौता नहीं हुआ तो ताकत से...', ट्रंप-जेलेंस्की मुलाकात से पहले यूक्रेन को पुतिन की खुली धमकी

'शांति समझौता नहीं हुआ तो ताकत से...', ट्रंप-जेलेंस्की मुलाकात से पहले यूक्रेन को पुतिन की खुली धमकी

Vladimir Putin Warning To Ukraine: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन युद्ध को लेकर एक कड़ी चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन शांति वार्ता को स्वीकार नहीं करता, तो रूस अपने लक्ष्यों को सैन्य बल से हासिल करेगा। यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की आगामी मुलाकात से ठीक पहले आया है, जो फ्लोरिडा में होने वाली है। पुतिन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब रूस ने कीव पर बड़े हमले किए हैं, जिसे जेलेंस्की ने 'शांति का जवाब' बताया है।

पुतिन ने दी कड़ी चेतावनी

पुतिन ने रूसी सैन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक में कहा कि वे देख सकते हैं कि यूक्रेन के नेता युद्ध को शांतिपूर्ण तरीके से खत्म करने की जल्दी में नहीं हैं। उन्होंने दोहराया कि अगर कीव शांति समझौते पर सहमत नहीं होता, तो मॉस्को अपने 'विशेष सैन्य अभियान' के सभी उद्देश्यों को बलपूर्वक पूरा करेगा। पुतिन ने जोर देकर कहा कि रूस अपनी मांगों पर कोई समझौता नहीं करेगा, जिसमें यूक्रेन द्वारा क्षेत्रीय दावों को छोड़ना शामिल है। यह बयान ट्रंप-जेलेंस्की मुलाकात से कुछ घंटे पहले आया, जहां युद्ध समाप्ति पर चर्चा होने की उम्मीद है पुतिन ने आगे कहा कि कीव और पश्चिमी देशों को मॉस्को की मांगों को पूरा करना होगा, वरना सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने यूक्रेन को 'जल्दी नहीं' होने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि रूस सभी लक्ष्यों को हासिल करेगा

तो वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी हमलों को 'शांति के प्रति पुतिन का असली रवैया' बताया। उन्होंने कहा कि ये हमले दिखाते हैं कि रूस शांति नहीं चाहता। कीव पर हुए हमलों को जेलेंस्की ने 'शांति का जवाब' करार दिया और कहा कि यूक्रेन शांति के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन अपनी संप्रभुता पर समझौता नहीं करेगा। हालिया हमलों में रूस ने यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हमले किए, जो ट्रंप-जेलेंस्की मुलाकात से पहले हुए।

ट्रंप-जेलेंस्की मुलाकात

दूसरी तरफ, ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को जल्द खत्म करने का वादा किया था। जेलेंस्की के साथ उनकी यह मुलाकात फ्लोरिडा में होनी है, जहां युद्ध समाप्ति के लिए संभावित योजना पर बातचीत होगी। जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए 'जो भी जरूरी हो' करने को तैयार है। हालांकि, पुतिन का बयान इस मुलाकात पर दबाव बढ़ा रहा है, क्योंकि रूस ने हाल ही में कीव पर बड़े हमले किए हैं, जिसमें लगभग 500 रूसी ड्रोन शामिल थे।

Leave a comment