
Israel Comment On Priyanka Gandhi's Gaza Statement: गाजा में इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष ने वैश्विक स्तर पर तीखी बहस छेड़ दी है। इस बीच, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाइयों को लेकर गंभीर आरोप लगाए, जिसका भारत में इजरायल के राजदूत रेवुएन अजार ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा है कि इजरायल ने 60हजार से ज्यादा लोगों की हत्या की है, जिनमें 18,430बच्चे शामिल हैं।
प्रियंका गांधी का बयान
दरअसल, 12अगस्त को प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इजरायल पर गाजा में नरसंहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि इजरायल की कार्रवाइयों में 60,000से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें 18,430बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा सैकड़ों लोग भूख से मरने के लिए मजबूर हैं। प्रियंका गांधी ने भारत सरकार की चुप्पी को शर्मनाक बताते हुए इसे मानवता के खिलाफ अपराध को चुपचाप सहन करने के समान ठहराया।
इजरायल का जवाब
दूसरी तरफ, भारत में इजरायल के राजदूत रेवुएन अजार ने प्रियंका गांधी के आरोपों को 'गलतबयानी' करार देते हुए कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इजरायल ने गाजा में 25,000हमास आतंकवादियों को निशाना बनाया है और नागरिकों की मौतें हमास की रणनीतियों का परिणाम हैं। अजार ने दावा किया कि हमास नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करता है, राहत सामग्री लाने वालों पर हमले करता है और रॉकेट दागता है, जिस वजह से गाजा में मानवीय संकट बढ़ा है।
अजार ने यह भी बताया कि इजरायल ने गाजा में 20 लाख टन खाद्य सामग्री भेजी, लेकिन हमास ने इसे जब्त करने की कोशिश की, जिसके चलते भूख की स्थिति उत्पन्न हुई। उन्होंने गाजा की आबादी में पिछले 50 वर्षों में 450% की वृद्धि का हवाला देते हुए नरसंहार के आरोपों को खारिज किया और हमास के आंकड़ों पर भरोसा न करने की सलाह दी।
Leave a comment