Israel Attack On Gaza: रमजान के बीच, इजरायल ने गाजा में तोपों की बारिश कर दी हैं। हमास के कई ठिकानों को निशाना बनाते हुए इजरायल ने हवाई हमले किए हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस हमले में करीब 300 फलस्तीनियों की मौत हुई हैं। जबकि सैकड़ों लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। मरने वालों में बच्चेम और महिलाएं भी शामिल हैं।
गाजा में तोपों की बारिश
दरअसल, आज इजरायल ने पूरे गाजा में कई तोपें चलाई। इसके अलावा कई हवाई हमले भी हुए। इन हमलों में दक्षिणी गाजा के खान यूनुस और राफा, उत्तर में गाजा सिटी और सेंट्रल डाएर-अल-बालाह जैसे क्षेत्र शामिल हैं। इजरायल के इस हमले से गाजा में भयंकर नुकसान हुआ है। इस हमले में करीब 300 फलस्तीनियों ने अपनी जान गवाई है। जबकि कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए नासिर अस्पताल ले जाया गया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल-गाजा के युद्धविराम के प्रभावी होने के बाद से यह गाजा में अब तक का सबसे बड़ा और भयंकर हमला है।
बेंजामिन नेतन्याहू ने क्या कहा?
गाजा में किए हमले पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि सीजफायर को बढ़ाने के लिए वार्ता की गई थी। लेकिन कोई खास प्रगति नहीं हुई। इसलिए उन्होंने अपनी सेना को हमले करने का आदेश दिया। वहीं, इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि 'अगर हमास ने बंधकों को रिहा नहीं किया तो गाजा में इससे भी बुरी हालत होगी।' उनका कहना है कि ये हमले तब तक जारी रहेंगे, जब तक हमारे सभी बंधकों को छोड़ा नहीं जाता।
इस हमले पर अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा 'हमास युद्धविराम को बढ़ाने के लिए बंधकों को रिहा कर सकता था। लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया और युद्ध को चुना।'
हमास ने क्या कहा?
इजराइल की ओर से किए गए हमलों पर हमास का भी बयान सामने आया है। हमास ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इजराइल ने खुद अपने ही हाथों से 24 इजराइली बंधकों का भविष्य खतरे में डाल दिया हैं। हमास का कहना है कि नेतन्याहू ने युद्धविराम समझौते को खत्म कर दिया।
गौरतलब है कि 19 जनवरी 2025 से इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम समझौते की शुरुआत हुई थी। जो 17-18 मार्च यानी 59 दिनों में खत्म हो गया है।
Leave a comment