अमेरिका में भीषण सड़क हादसा, पांच की मौत; बस में सवार थे कई भारतीय

अमेरिका में भीषण सड़क हादसा, पांच की मौत; बस में सवार थे कई भारतीय

Bus Accident In America:अमेरिका के न्यूयॉर्क से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है। यहां नियाग्रा फॉल्स से Newyork City लौट रही एक टूरिस्ट बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार 23 अगस्त को पेमब्रोक के पास I-90 हाईवे पर हुआ। बस में कम से कम 54 पैसेंजर्स सवार थे जिनमें से कुछ बच्चे भी थे। हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हो गई। सूचना अनुसार, इस बस में भारत समेत चीन, फिलीपीन और भी कई अन्य देशों के लोग भी सवार थे।

इस पूरे मामले को लेकर राज्य पुलिस मेजर आंद्रे का बयान भी सामने आया है। जिसके मुताबिक, ये घटना बफेलो से लगभग 40Km दूर पूर्व में हुई है। उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह बात सामने आई कि ये हादसा ड्राइवर का ध्यान भटकने की वजह से हुआ जिस कारण बस हाईवे पर दूसरी तरफ पलट गई। हालांकि, चालक के ध्यान भटकने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन मेजर आंद्रे ने इस बात का आश्वासन दिया कि वो हादसे के पीछे का कारण जल्द पता लेंगे। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय द्वारा ली गई तस्वीरों में एक बस हाईवे से कुछ दूर पलटी हुई नजर आ रही है। 

पांच की मौत, कई घायल

न्यूयॉर्क में दोपहर करीब 12:30 बजे एक भीषण बस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस के मेजर आंद्रे रे के अनुसार, चालक का ध्यान भटकने के कारण बस अनियंत्रित होकर दाहिनी ओर पलट गई, जिससे यह हादसा हुआ। बस में सवार यात्रियों में एक साल से लेकर 74 साल तक की उम्र के लोग शामिल थे, जिनमें से ज्यादातर भारतीय, चीनी और फिलीपीनो मूल के थे। स्टेट पुलिस प्रवक्ता ट्रूपर जेम्स ओ’कैलाघन ने बताया कि बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और अधिकांश यात्रियों ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी, जिसके कारण कई लोग बस की टूटी खिड़कियों से बाहर खाई में गिर गए।

राहत कार्य और बचाव कार्य जारी

हादसे की सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाएं, जिसमें मर्सी फ्लाइट एयर मेडिकल ट्रांसपोर्ट शामिल था, तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को हेलीकॉप्टर और एम्बुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पतालों, विशेष रूप से बफैलो के एरी काउंटी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने इस त्रासदी पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि उनका प्रशासन पुलिस और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर राहत कार्यों में जुटा है। एक प्रत्यक्षदर्शी पॉवेल स्टीफंस ने बताया कि घटनास्थल का दृश्य भयावह था, जहां बस की खिड़कियां टूट चुकी थीं, सामान बिखरा पड़ा था और सड़क पर मलबा फैला था। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थ्रूवे पर यातायात रोक दिया और लोगों से क्षेत्र से दूर रहने को कहा।

Leave a comment