ब्राजील के राष्ट्रपति ने ट्रंप को दिखाया ठेंगा, कहा - PM मोदी से करूंगा बात, लेकिन आपको नहीं

ब्राजील के राष्ट्रपति ने ट्रंप को दिखाया ठेंगा, कहा - PM मोदी से करूंगा बात, लेकिन आपको नहीं

Brazil President Statement:ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान और नीतियों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप द्वारा ब्राजील के आयात पर 50% टैरिफ लगाने के फैसले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस तनाव के बीच लूला ने साफ कर दिया कि वह ट्रंप से बातचीत करने के बजाय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जैसे नेताओं से संपर्क करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में, अमेरिका ने ब्राजील के आयात पर 40% अतिरिक्त टैरिफ लगाया, जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया। ट्रंप ने इस फैसले को ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के खिलाफ चल रहे मुकदमे से जोड़ा, जिसे वह 'विच हंट' (राजनीतिक उत्पीड़न) करार दे रहे हैं। वहीं, ट्रंप ने कहा कि लूला उनसे 'कभी भी' व्यापारिक मुद्दों पर बात कर सकते हैं। हालांकि, लूला ने इस प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा कि ट्रंप "बात करने के इच्छुक नहीं हैं।' बता दें, लूला ने ब्रासीलिया में एक कार्यक्रम के दौरान कहा 'मैं शी जिनपिंग को कॉल करूंगा, मैं प्रधानमंत्री मोदी को कॉल करूंगा। लेकिन मैं ट्रंप को कॉल नहीं करूंगा। लेकिन मैं कई राष्ट्रपतियों से बात करूंगा।'

लूला ने क्या कहा?

ब्राजील के राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया कि ब्राजील अपने व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए विश्व व्यापार संगठन (WTO) और अन्य उपलब्ध मंचों का सहारा लेगा। उन्होंने कहा '2025 में हम अपने हितों की रक्षा के लिए सभी संभावित उपाय करेंगे, जिसमें WTO भी शामिल है।' इसके साथ ही लूला ने ब्रिक्स देशों के साथ व्यापारिक संबंधों को और ज्यादा मजबूत करने की बात कही। मालूम हो कि ब्राजील का चीन के साथ पहले से ही मजबूत व्यापारिक रिश्ता है, जो अब उसका सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। वहीं, भारत के साथ भी ब्राजील के रिश्ते गहरे हो रहे हैं और लूला का PM मोदी को कॉल करने का बयान इस दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकता है।

Leave a comment