
US Imposed 50% Tariff On India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए 25% टैरिफ को बढ़ाकर 50% करने की घोषणा की है। जो 27 अगस्त 2025 से लागू होगी। यह फैसला भारत द्वारा रूस से तेल और सैन्य उपकरणों की खरीद को लेकर ट्रंप की लगातार नाराजगी का परिणाम माना जा रहा है।
अमेरिका ने बढ़ाया टैरिफ
बता दें, ट्रंप ने इससे पहले 01 अगस्त से भारत से आयातित सामानों पर 25% टैरिफ और रूसी तेल खरीद के लिए अतिरिक्त "जुर्माना" की घोषणा की थी। यह कदम भारत के उच्च टैरिफ और गैर-मौद्रिक व्यापारिक अवरोधों, साथ ही रूस से तेल और सैन्य उपकरणों की खरीद को लेकर उनकी नाराजगी का हिस्सा था। हालांकि, 27 अगस्त से लागू होने वाली 50% टैरिफ की नई घोषणा ने स्थिति को और मुश्किल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर दावा किया कि भारत के टैरिफ 'विश्व में सबसे अधिक' हैं और इसके रूस के साथ व्यापारिक संबंध रूस-यूक्रेन युद्ध को बढ़ावा दे रहे हैं।
टैरिफ बढ़ने का कारण
ट्रंप ने 50% टैरिफ की घोषणा करते हुए कहा कि भारत ने व्यापार समझौते की समय सीमा (1 अगस्त 2025) का पालन नहीं किया और रूस से तेल और सैन्य उपकरणों की खरीद जारी रखी। ट्रंप का मानना है कि भारत के उच्च टैरिफ (कृषि उत्पादों पर औसतन 39%, सेब और मक्का पर 50%) और गैर-मौद्रिक व्यापारिक अवरोध अमेरिकी व्यवसायों के लिए अनुचित हैं।
Leave a comment