
Terrorist Tag On BLA And Majeed Brigade Organizations: बीते दिन सोमवार को अमेरिका ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और उसके सहयोगी मजीद ब्रिगेड को विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) घोषित कर दिया है। यह फैसला पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की उस अपील के बाद लिया गया, जिसमें उन्होंने बलूच विद्रोहियों के खिलाफ वैश्विक स्तर पर कठोर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इस कदम को आतंकवाद के खिलाफ ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता का हिस्सा बताया।
BLA और मजीद ब्रिगेड आतंकी संगठन घोषित
अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, BLA और मजीद ब्रिगेड ने हाल के सालों में कई बड़े आतंकी हमलों को अंजाम दिया है। मार्च 2025में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक करने की घटना सामने आई, जिसमें BLA ने दावा किया कि इस हाईजैक में 31लोगों की मौत और 300से अधिक यात्रियों को बंधक बनाया गया हैं। इसके अलावा साल 2024में BLA ने कराची हवाई अड्डे और ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉम्प्लेक्स के पास आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी ली थी।
मालूम हो कि साल 2019में BLA को पहले ही अमेरिका ने विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (एसडीजीटी) संगठन घोषित किया था। मार्को रूबियो ने कहा 'ये कार्रवाई अमेरिका की आतंकवाद के खिलाफ प्रतिबद्धता को दर्शाती है। आतंकियों पर प्रतिबंध लगाना उनके वित्तीय और नेटवर्क सपोर्ट को खत्म करने का असरदार तरीका है।'
BLA का आतंकी इतिहास
बता दें, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सक्रिय एक सशस्त्र अलगाववादी संगठन है, जो दशकों से स्वतंत्र बलूचिस्तान की मांग कर रहा है। यह संगठन पाकिस्तानी सरकार पर प्रांत के प्राकृतिक संसाधनों, जैसे तेल, गैस और खनिज, के शोषण और बलूच समुदाय के साथ भेदभाव का आरोप लगाता है। वहीं, मजीद ब्रिगेड BLA की आत्मघाती हमले करने वाली शाखा के रूप में जानी जाती है, जिसने कई हाई-प्रोफाइल हमलों की जिम्मेदारी ली है।
Leave a comment