Elon Musk Cut Funding To India: अमेरिकी सरकार ने अपने बजट में कटौती करते हुए भारत समेत कई देशों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता बंद कर दी है। अमेरिका के नए सरकारी दक्षता विभाग (Department of Government Efficiency - DOGE) ने घोषणा की है कि भारत में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए बनाए गए 21मिलियन डॉलर (करीब 1.82अरब रुपये) के कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया है।
बता दें कि,राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी खर्चों को नियंत्रित करने के लिए DOGE विभाग की स्थापना की है। इस विभाग की जिम्मेदारी टेस्ला के मालिक एलन मस्क को दी गई है, जो दुनिया भर में अमेरिकी खर्चों की समीक्षा कर रहे हैं। मस्क का कहना है कि अगर बजट में कटौती नहीं हुई, तो अमेरिका आर्थिक संकट का सामना कर सकता है। विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घोषणा की, "अमेरिकी करदाताओं के पैसे अब इन मदों पर खर्च नहीं होंगे।"
भारत को 21मिलियन डॉलर की सहायता बंद
अब तक अमेरिका भारत को 21मिलियन डॉलर की सहायता देता था, जिसका उद्देश्य मतदाता भागीदारी और जागरूकता बढ़ाना था। हालांकि, अब इस फंडिंग को बंद कर दिया गया है। यह फैसला ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया मुलाकात के कुछ दिनों बाद आया है, जिससे भारत-अमेरिका संबंधों पर असर पड़ सकता है।
बांग्लादेश और नेपाल को भी झटका
भारत के अलावा, बांग्लादेश और नेपाल को दी जाने वाली सहायता भी रोक दी गई है।
- बांग्लादेश को लोकतांत्रिक शासन मजबूत करने के लिए 29मिलियन डॉलर मिलते थे, जो अब बंद कर दिए गए हैं।
- नेपाल को वित्तीय संघवाद और जैव विविधता संरक्षण के लिए 39मिलियन डॉलर की सहायता मिल रही थी, जिसे भी रोक दिया गया है।
अन्य देशों पर भी पड़ा असर
अमेरिकी सरकार के इस फैसले से कई अन्य देशों की सहायता भी प्रभावित हुई है। जिनमें मोज़ाम्बिक, कंबोडिया, सर्बिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
ट्रंप प्रशासन के बचत प्रयास
डोनाल्ड ट्रंप ने इस फैसले को सरकारी खर्चों में कटौती की दिशा में बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिका अरबों डॉलर की बचत कर चुका है और आने वाले समय में और भी कटौतियां की जाएंगी। यह देखना बाकी है कि इस कदम से अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
Leave a comment