WORLD CUP 2023 IND VS AUS: हो गया खुलासा, फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का कितना होगा स्कोर!

WORLD CUP 2023 IND VS AUS:  हो गया खुलासा, फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का कितना होगा स्कोर!

WORLD CUP2023 IND VS AUS: विश्व कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। टीम इंडिया इन दिनों जबरदस्त फॉर्म है। उन्होंने सभी मुकाबले में जीत दर्ज की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं हुई थी। शुरूआत में उन्हें हार मिली है। फिर उन्होंने 8 मैच में जीत दर्ज कर उन्होंने फाइनल में जगह बनाई है। इस मैच में पिच एक अहम भूमिका निभाई है।

दोनों टीमें यह सोच रही होगी कि अहमदाबाद की पिच कैसी होगी और इस पर कितना स्कोर बनाया जाए। जिससे हमें जीत मिल सकी है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि किस पिच पर मुकाबला होने वाला है।

ताबड़तोड हिटिंग नहीं की जा सकती है

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि इस पिच पर टीम पहले बैटिंग हुए कितना स्कोर किया जाएगा। इस सवाल का जवाब एक स्थानीय क्यूरेटर ने दिया है। उनके मुताबिक स्कोर बड़ा हो सकता है। लेकिन ताबड़तोड हिटिंग नहीं की जा सकती है। साथ ही बताया कि अगर टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 315 रनों का स्कोर खड़ कर लेती है। तो उसे डिफेंड किया जा सकता है। क्योंकि इस पिच पर चेज करना बिल्कुल आसान नहीं होगा।

टीम इंडिया ने इस पिच पर दिखाया जलवा

इस मैदान पर खेले गए मैचों में किसी भी टीम ने 300 का आंकड़ा पार नहीं किया है। इस मैदान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 286 रनों का स्कोर खड़ा किया था। साथ ही जीत भी दर्ज की थी। वहीं इंडिया ने भी इस मैदान पर अपना जलाव दिया था। उन्होंने पाकिस्तान की टीम को 7 विकेट से हरा दिया है।  

 

Leave a comment