'पूर्व प्रधानमंत्री हसीना को वापस भेजें...' बांग्लादेश ने भारत से की प्रत्यर्पण की औपचारिक अपील

'पूर्व प्रधानमंत्री हसीना को वापस भेजें...' बांग्लादेश ने भारत से की प्रत्यर्पण की औपचारिक अपील

Bangladesh Asked India To Send Back Sheikh Hasinaबांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के सलाहकार डॉ. तौहीद हुसैन ने बताया कि उनकी सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस भेजने की मांग की है। इसके लिए भारत को एक "नोट वर्बल" (राजनयिक संदेश) भेजा गया है। इस संदेश में शेख हसीना को न्यायिक प्रक्रिया का सामना करने के लिए प्रत्यर्पित करने की अपील की गई है।

बता दें कि,5अगस्त को बांग्लादेश में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद 77वर्षीय शेख हसीना भारत आ गई थीं। तब से वह भारत में निर्वासन में रह रही हैं। इस बीच, ढाका स्थित अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) ने शेख हसीना और अन्य पूर्व मंत्रियों, सैन्य अधिकारियों व सलाहकारों के खिलाफ "मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार" के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

प्रत्यर्पण संधि से मामला हल होने की उम्मीद

गृह सलाहकार जहांगीर आलम ने जानकारी दी कि उनके कार्यालय ने विदेश मंत्रालय को शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए पत्र भेजा है। उन्होंने कहा, "हमने इस मामले में भारत को पत्र भेजा है। प्रक्रिया जारी है। चूंकि दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि पहले से मौजूद है, इसे जल्द सुलझाने की उम्मीद है।"

मौजूदा सरकार पर शेख हसीना का हमला

भारत में निर्वासन के दौरान शेख हसीना ने बांग्लादेश की वर्तमान सरकार और प्रधानमंत्री यूनुस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, "राष्ट्रविरोधी समूहों ने असंवैधानिक तरीके से सत्ता हथिया ली है। यह अलोकतांत्रिक सरकार जनता की भलाई के कार्यों में बाधा डाल रही है।"

हसीना ने आरोप लगाया कि यूनुस सरकार जनता की समस्याओं को अनदेखा कर रही है। उन्होंने कहा, "यह सरकार लोकतांत्रिक नहीं है और स्वतंत्रता समर्थक ताकतों को दबाने की कोशिश कर रही है। इसके विपरीत, ये कट्टरपंथी ताकतों का समर्थन कर रहे हैं।"

भारत के जवाब का इंतजार

शेख हसीना के प्रत्यर्पण पर बांग्लादेश की मांग और उनके बयानों ने भारत और बांग्लादेश के कूटनीतिक संबंधों को चर्चा में ला दिया है। अब भारत सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

Leave a comment