भगोड़े नित्यानंद का हुआ पर्दाफाश, 9 साल बाद पूर्व शिष्या ने खोले बाबा के काले कारनामों का राज

भगोड़े नित्यानंद का हुआ पर्दाफाश, 9 साल बाद पूर्व शिष्या ने खोले बाबा के काले कारनामों का राज

भारत से फरार नित्यानंद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर ऐलान किया है कि वो इस महा पुर्णिमा यानी 21 जुलाई को वो अपनी रहस्यमई दुनिया से पर्दा हटाने वाला है। उसके द्वारा इस बात का दावा किया गया है कि इस दिन वो टाइम्स स्क्वायर पर एक छोटे क्लिप के जरिए अपने कैलासा की लोकेशन दुनियाभर के लोगों को बताएगा। इसके बाद बाबा के कुछ पूर्व अनुयाई ने उसके काले कारनामों पर से पर्दा उठाया है।

बता दें कि भगोड़े नित्यानंद की पूर्व शिष्या सारा लैंड्री इन दिनों कनाडा में रह रही है। उन्होंने बताया कि मैंने 2009 में नित्यानंद के आश्रम को जॉइन किया था। इसके पीछे का कारण ये था कि मैं सनातन धर्म को जानना चाहती थी। योग और ध्यान सीखना चाहिती थी। उन्होंने का था की वो बड़े-बड़े संस्थाओं में अपने कोर्स देता था, इसके अलावा ये भी बताया गया कि वो MICRISOFT में लेक्चर्स देने जाता था। आगे वो बताती हैं  साल 2010 में जब नित्यानंद का MMS लीक हुआ था। तब वो हैरान रह गई थी, लेकिन उनका ब्रेनवॉश किया गया कि ये मॉर्फ्ड वीडियो है।   

सारा पर लगाए गए थे ये आरोप

गौरतलब है कि सारा ने ये भी बताया कि वो ‘धर्म का पाठ पढ़ाने के लिए अपनी संस्था नहीं चलाता है बल्कि वो माफिया की तरह काम करता है’। सारा कहती है कि ‘9 साल तक मेरी जिंदगी नित्यानन्द के इशारों पर चली। मैं 24 साल से 33 साल की उम्र तक वहां थी। मैंने जब आश्रम छोड़ा तो मेरे ऊपर गलत आरोप लगाए, मुझे फंसाया गया था। मुझे गैर हिंदू कहा गया था’। इसके अलावा ये भी आरोप लगाया गया था कि ‘मैं इसके आश्रम के बच्चों को मारती हूं’। इसके बाद जब सारा ने बाबा के एक्स फॉलोवर से बात की, तब पता चला कि वहां बच्चों को मारा जाता है और महिलाओं के साथ गलत काम होता है। उन्हें गलत काम करने के लिए उकसाया जाता है। इसके साथ की जो महिलाएं खुद को संयासी बताती थी, वो कई लोगों को बहुत जल्द ही प्रभावित कर लेती थी।  

Leave a comment