
Gun Shot In School, America: अमेरिका के विसकॉन्सिन के एक प्राइवेट क्रिश्चियन स्कूल में गोलीबारी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल एक छात्रा ने सोमवार को फायरिंग की। जिसमें स्कूल की एक टीचर समेत दो लोगों की मौत हुई है। ये घटना क्रिसमस से एक सप्ताह पहले हुई है। अधिकारियों ने बताया कि खुद हमलावर की भी मौत हो चुकी है।
ये घटना एबंडेंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल की है। वहीं, अमेरिका के स्थानीय न्यूज चैनल के एक अधिकारी ने बताया कि गोली चलाने वाली स्कूल की 17साल की छात्रा थी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अधिकारियों के पहुंचने तक गोली चलाने वाली छात्रा की भी मौत हो चुकी थी। मेडिसन पुलिस चीफ शॉन बार्न्स का कहना है कि फिलहाल यह साफ नहीं है कि छात्रा ने स्कूल में गोलियां क्यों चलाईं।
स्कूल में चली गोली
बताया जा रहा है कि इस स्कूल में लगभग 390विद्यार्थी पढ़ते हैं। पुलिस ने पहले कुल 5लोगों की मौत की जानकारी दी थी। वहीं, पुलिस चीफ ने संवाददाताओं से कहा 'आज का दिन न केवल मैडिसन के लिए बल्कि हमारे पूरे देश के लिए दुखद दिन है।' इस घटना में घायल हुए कई लोगों का इलाज भी जारी है।
इस मामले की जांच में जुटे अधिकारियों का मानना है कि गोली चलाने वाली छात्रा ने 9mm पिस्टल का इस्तेमाल किया है। पुलिस चीफ ने बताया कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि स्कूल में मेटल डिटेक्टर थे। पुलिस ने स्कूल के आसपास के इलाके में घेराबंदी कर दी है।
Leave a comment