क्यों विराट-रोहित को खेलना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप 2024? इसके पीछे ये 5 वजहें

क्यों विराट-रोहित को खेलना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप 2024? इसके पीछे ये 5 वजहें

T20 World Cup 2024: रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली और हिट मैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा टी20वर्ल्ड कप 2024में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर मीडिया में कई तरह की खबरे चल रही है। बता दें कि टी20फॉर्मेट से विराट और रोहित काफी दिनों से दूर हैं।

किंग कोहली और और हिट मैन रोहित शर्मा साउथ अफ्रिका के खिलाफ टी-20 और वनडे मैच नहीं खेलेंगे। विराट और रोहित 26 दिसंबर से शुरु हो रहे 'बॉक्स‍िंग डे टेस्ट'मैच खेलेंगे। ऐसे में बड़ा सवाल यहा है कि विराट और रोहित जिस तरह का शानदार प्रदर्शन कर रहे है। क्या वो टी-20 2024 खेलेंगे या फिर नहीं

टी20वर्ल्ड कप 2024 3जून से 30जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। 36साल के हिट मैन रोहित शर्मा और 35साल के रन मशीन विराट कोहली ने अपना आखिरी मैच टी20मैच इंग्लैंड के खिलाफ 10नवंबर 2022को ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड में खेला था। जो टी20टी20वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मैच था। जिसके बाद से ये दोनो महान खिलाड़ी इंटरनेशलन टी20 क्रिकेट से दूर रहे है। दरअसल कई महान क्रिकेटरो का मानना है कि इन दोनो खिलाड़ियो को इस इस फॉर्मेट में खेलना चाहिए।

रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम से क्यो खेलना चाहिए। इसके पीछे 5 बड़े कारण माने जा रहे है।

विराट-रोहित के सबसे अधिक रन

विराट ने 115टी20इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 52.73के एवरेज और 137.96के स्ट्राइक रेट से 4008रन बनाए हैं। विराट के नाम इस फॉर्मेट में 1शतक 37अर्धशतक हैं। वहीं रोहित का नंबर विराट के बाद है, रोहित ने 148टी20इंटरनेशनल मैचों में 31.32के एवरेज और 139.24के स्ट्राइक रेट से 3853रन बनाए है।

विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन

विराट का बल्ला विश्व कप में 2023में जमकर गरजा था, उन्होंने 11मैचों में 765रन बनाकर एक नया वर्ल्ड कप रिकॉर्ड अपने नाम किया था। विश्व कपमें ही वो 50शतक वनडे में जड़ने वाले पहले ख‍िलाड़ी भी बने थे. वहीं रोहित ही रन बनाने के मामले में विराट से पीछे थे, रोहित ने 11मैचों में 54.27के एवरेज 125.94के स्ट्राइक रेट से 597रन बनाए थे।

विराट और रोहित को जोड़ी बेमिसाल

विश्व कप2023 के कई मैचों में रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए शानदार शुरुआत देने का काम किया, वहीं विराट कोहली संकटमोचक बनकर उभरे। केवल रोहित की बात करें तो वो पॉवरप्ले में अलग प्लेयर नजर आए। इस दौरान उन्होंने 297 गेंदों का सामना किया और 401 रन जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.01 रहा, वहीं उन्होंने 46 चौके और 24 छक्के लगाए।

रोहित की कप्तानी में दिखा दम, विराट बने  बैकबोन

विश्व कप 2023के 11मैचों से टीम इंडिया ने 10में जीत दर्ज की, टीम इंडिया पूरा विश्व कप चैम्प‍ियन बनकर खेली। रोहित ने विश्व कप में कई रणनीतियां ऐसी बनाईं, जो टीम इंडिया के लिए कारगर साबित हुई रहीं। विश्व कप 2023सेमीफाइनल की ही बात करें तो शमी ने बुमराह की गेंद पर 29वें ओवर में केन विलियमसन का कैच छोड़ा। लेकिन फिर रोहित शर्मा शमी को ही वापस लेकर आए, शमी ने 33वें ओवर में खतरनाक केन विलियमसन  को आउट कर मैच भारत के पक्ष में झुका दिया। रोहित जब भी मैच में फैसले ले रहे थे, तो कई मौकों पर विराट उनसे बात करते हुए दिखे।

 सबसे अधिक रन हिट मैन रोहित शर्मा

टी20फॉर्मेट में किसी भी टीम की जीत कई बार ओपनर्स बल्लेबाजों पर निर्भर करती हैं, रोहित शर्मा साल 2020के बाद ओपनिंग में टीम इंडिया के सबसे हिट बल्लेबाज हैं।

Leave a comment