कौन हैं Srikanth Bolla? जिसकी Biopic में नजर आएंगे Rajkummar Rao

कौन हैं Srikanth Bolla? जिसकी Biopic में नजर आएंगे Rajkummar Rao

Srikanth Bolla:  बॉलीवुड के जाने माने एक्टर राजकुमार राव अपनी एक्टिंग से अपने फैंस के दिलों में अलग जगह बना चुके हैं। अक्सर फिल्म में अपने प्रदर्शन से दर्शकों को चौंका देते हैं। वहीं एक बार फिर वो एक चुनौतीपूर्ण रोल में नजर आएंगे। दरअसल, राजकुमार राव नेत्रहीन बिजनेसमैन श्रीकांत बोला के बायोपिक में नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट मोशन पोस्टर सामने आया है।

इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर भी नजर आएंगें। इस फिल्म के फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर में राजकुमार एक दौड़ की फिनिश लाइन पार करते हुए दिख रहे हैं। जो उनके अटूट साहस और दृढ़ता का प्रमाण प्रदर्शित करता है। इस मोशन पोस्टर में गाना ‘पापा कहते हैं’ के बोल भी सुनाई देते हैं।

कौन हैं श्रीकांत बोला

दरअसल, श्रीकांत बोला एक इंडियन नेत्रहीन बिजनेसमैन हैं। वो बोलैंल इंडस्ट्रीज के फाउंडर है। ये कंपनी दिव्यांग व्यक्तियों को रोजगार देने का काम करती है। इनका जन्म साल 1991 में आंध्र प्रदेश के सीतापुरम में हुआ था। श्रीकांत बोला बचपन से ही देख नहीं पाते थे इसके बावजूद उन्होंने अपनी मेहनत और हौसले के बूते नई कहानी लिखी। श्रीकांत बोला मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मैनेजमेंट साइंस में पहले ब्लाइंड स्टूडेंट हैं।

कमजोरी को बनाई ताकत

10वीं की परीक्षा पास करने के बाद वो 12वीं साइंस स्ट्रीम से करना चाहते थे लेकिन उन्हें परमिशन नहीं मिली जिसके बाद उन्होंने केस किया तब जाकर उन्हे परमिशन मिली। 98 प्रतिशत अंकों से उन्होंने 12वीं टॉप किया और अपनी कमजोरी को ताकत बनाया और सफलता की नई पटकथा लिखी। इस फिल्म की बात करें तो ये फिल्म तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित है। तो फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी ने किया है।10 मई 2024को अक्षय तृतीया के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a comment