
नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. लेकिन खुशखबरी की बात यह कि भारत में कोरोना से ठीन होने वालों लोगों की संख्या में लगातारा इजाफा हो रहा है. वहीं भारत सरकार ने कोरोना से ठीक हुए मरीजों के लिए एक गइडलाइन जारी की है. सरकार ने कोरोना वायरस को मात देने वाले मरीजों को सरकार ने उन्हें योगसान, प्राणायाम करने, ध्यान लगाने के साथ च्यवनप्राश खाने का सुझाव दिया था.
इसके साथ ही सरकार ने उन रोगियों को घर पर रहकर उन्हें अपना ध्यान रखने की सलाह दी है. इसके साथ ही उन्हें गर्म पानी पीने की सलाह दी गई है. सरकार ने उन सभी लोगों को सामजिक दूरी, मास्क पहनने के साथ सभी नियमों का पालन करने की सलाह दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योगसान, प्राणायाम करने के साथ ध्यान लगाने से श्वास तंत्र को मजबूत होगा. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रायल ने उन्हें रोजाना सुबह और शाम घूमने की सलाह दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा गर्म दूध और गर्म पानी पीने की सलाह दी है.
आपको बता दें कि देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 47 लाख के पार पहुंच गया है. जबकि कोविड की चपेट में आने से 78 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 94,372 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1,114 मरीजों की मौत हुई है.
Leave a comment