क्या है डर्मेटोमायोसाइटिस बीमारी जिसकी वजह से हुई दंगल गर्ल सुहानी की मौत, जानें लक्षण और इलाज

क्या है डर्मेटोमायोसाइटिस बीमारी जिसकी वजह से हुई दंगल गर्ल सुहानी की मौत, जानें लक्षण और इलाज

Dermatomyositis: बॉलीवुड की दंगल गर्ल सुहानी की17 फरवरी को मौत हो गई है।खबर के अनुसार,सुहानी डर्मेटोमायोसाइटिस नामक बीमारी से जूझ रहीं थी। डर्मेटोमायोसाइटिस बीमारी शरीर कि मांसपेशियों कि सूजन और कमजोरी के वजह से होती है। इसके अलावा त्वाचा पर खास तरह के लाल चकत्ते भी दिखाई देते हैं। यह बीमारी आमतौर पर 40 से 60 वर्ष के लोग और 5 से 15 साल के बच्चों के बीच देखने को मिलती है। बता दें, पुरूषों की तुलना में सबसे ज्यादा महिलाओं को यह बीमारी होती है।

क्या है इलाज

डर्मेटोमायोसाइटिस बीमारी का पूरी तरह से कोई भी इलाज नहीं है लेकिन इलाज के जरिए इसके लक्षणों को कम किया जा सकता है। डर्मेटोमायोसाइटिस बीमारी शरीर कि मांसपेशियों में कमजोरी पड़ जाती है और त्वाचा पर लाल चकत्ते दिखाई देते हैं। इन चकत्तों को ठीक करना और मांसपेशियों को फिर से मजबूत बनाना इलाज का मुख्य लक्ष्य होता है। डर्मेटोमायोसाइटिस बीमारी के दौरान दवाइयां, कुछ खास थेरेपी और कभी-कभी खास तरह का खानपान भी सुझाव देते हैं।

कितने लोगों की होती है मौत

डर्मेटोमायोसाइटिसएक रेयर डीजीज है जो शायद ही सुनने को आती है। इस बीमारी का असर काफी गंभीर है। हर साल डर्मेटोमायोसाइटिस के कारण हजारों लोगों की मौत होती है। इस बीमारी से हर साल कितनों लोगों की मौत होती है इसका आकड़ा देना मुश्किल है क्योंकि यह एक रेयर डीजीज है और हर जगह इसकी अलग-अलग तरह से रिपोर्टिंग और निगरानी की जाती है। लेकिन अगर सही समय पर उचित उपचार न मिलें तो यह हानिकारक हो सकती है।

किस अंग को करता है प्रभावित

जब यह बीमारी काफी गंभीर हो जाती है तो फेफड़ों और हृदय जैसे अंग को प्रभावित कर सकती है। बीमारी के प्रभाव को  सही इलाज और देखभाल से कम किया जा सकता है।इस बीमारी के प्रति जागरूकता और समय पर चिकित्सा सहायता प्राप्त करना जान को बचाने के लिए अधिक महत्वपूर्ण है।

 

Leave a comment