पंजाब-हरियाणा में अगले 24 घंटे कहर बरपाएगा मौसम! बारिश के साथ गिरेंगे ओले; जानें अपने राज्य का हाल

पंजाब-हरियाणा में अगले 24 घंटे कहर बरपाएगा मौसम! बारिश के साथ गिरेंगे ओले; जानें अपने राज्य का हाल

चंडीगढ़: इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में गर्मी की मार पड़ रही है। तो कहीं बारिश और ओले गिर रहे हैं। बीते दिन पंजाब के कई हिस्सों में तूफान के साथ बारिश हुई। साथ ही कई शहरों में ओले गिरे हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत में 22 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार, 20 से 24 अप्रैल तक हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही उत्तरी और पूर्वोत्तर भारत में 20 से 22 अप्रैल तक हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।  पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेशमें तेज हवाओं के साथ व्यापक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इसी तरह मौसम विभाग ने नार्थ ईस्ट के राज्यों में 22 अप्रैल तक छिटपुट गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इसके साथ ही केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और तटीय कर्नाटक में हल्की हो सकती है।

Leave a comment