Delhi Weather: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना बना हुआ है। यहां दिन में अच्छी धूप और हल्की हवा से मौसम में नरमी भी बनी हुई है। इसी बीच, तापमान में बढ़त ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लेकिन अब एक बार फिर आईएमडी ने बारिश की संभावना जताई है।
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में 22 और 23 जनवरी को बारिश की संभावना है। दिल्ली से लगे फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लिए आईएमडी ने कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। तो वहीं, पंजाब और हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद मौसम में बदलाव होगा। 21 और 22 जनवरी को यहां हल्की बारिश हो सकती है।
हल्की बारिश की संभावना
स्काईमेट की मानें तो आज 21 जनवरी को उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान बढ़ने की उम्मीद है। हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है। इसके अलावा तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है।
इसके बाद 22 जनवरी से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। 22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पहुंचेगा। जिससे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
कब खत्म होगा बारिश का दौर?
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद बारिश का दौर भी खत्म हो जाएगा। जिसके बाद 24 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है। हालांकि, इस बारिश के बाद एक हफ्ते तक शुष्क मौसम रहने की उम्मीद है। जिससे उत्तरी मैदानी इलाकों में फिर से शुष्क मौसम की परिस्थितियां लौट आएंगी।
Leave a comment