
नई दिल्ली: इन दिनों मानसून ने देश के कई राज्यों में कहर बरपा रखा है। राज्यों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से सभी नदियां उफान पर है। कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पहाड़ों से लेकर मैदान इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जा कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में बारिश की गातिविधियों पर ब्रेक लग सकता है। प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। वहीं बारिश ने हिमाचल में भारी तबाही मचाई है। अब तक पूरे प्रदेश में बारिश के कारण 22 लोगों की जान जा चुकी है। साथ ही राज्य को 172 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के शुक्रवार यानी आज हिमाचल के कई हिस्सों में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का ‘येलो’ अलर्ट जारी की है। इसके साथ ही 15 जुलाई तकर बारिश होने का अनुमान जताया है।
गोवा-महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, गोवा, महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में 12 जुलाई से 15 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जा किया है। कर्नाटक, गुजरात क्षेत्र; सौराष्ट्र और कच्छ, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, मराठवाड़ा में छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की से मध्यम बारिश; अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और रायलसीमा में छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम बारिश.
बिहार में बिजली गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Leave a comment