Weather Monsoon Update: देशभर में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, दिल्ली- हरियाणा समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

Weather Monsoon Update: देशभर में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, दिल्ली- हरियाणा समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

Weather Monsoon Update Today:  दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून के आने के बाद मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई है। भारत मौसम विज्ञान यानी की IMD ने भारी बारिश का अनुमान जताया है और गुजरात के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि कई जगहों पर बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। इसमें उत्राखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, अरुणाचलप्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, माहराष्ट्र और मध्य प्रदेश शामिल है। इसके अलावा मौसम एजेंसी ने उत्तर-पश्चिमी राज्यों में बारिश की संभावना जताई है, जिससे अगले तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली , उत्तर प्रदेश, राजस्थान में 6 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान है।

हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम

गौरतलब है कि हरियाणा में आज मानसून के थोड़ा कमजोर रहने के आसार है। यही वजह है कि मौसम विभाग ने सिर्फ दो जिलों यमुनानगर और करनाल में बहुत भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट और सिर्फ 7 जिलों में भारी बारिश को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पंचकूला, अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, सोनीपत, पानीपत और सिरसा शामिल हैं। बाकी 13 जिलों को लेकर अब तक कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया हैं।

दिल्ली में भी ऑरेंज अलर्ट

वहीं देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां IMD के तमाम दावे फेल नजर आ रहे है। इसके साथ ही दिल्ली में मौसम विभाग के द्वारा कुछ दिनों पहले ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। लेकिन उस हिसाब से बारीश नहीं हुई थी। हालांकि, कल शाम से गुरुवारकी सुबह तक बूंदाबांदी लगातार हो रही है, जिससे मौसम का सुहाना हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली में 6 जुलाई तक के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Leave a comment