Weather Rain Update: दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, महाराष्ट्र और गुजरात का हाल बेहाल, जानें अन्य राज्यों का हाल

Weather Rain Update: दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, महाराष्ट्र और गुजरात का हाल बेहाल, जानें अन्य राज्यों का हाल

Weather Rain Update:  देश के कई हिस्सों में बारिश ने कहर मचा रहा रखा है। महाराष्ट्र और गुजरात में मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते तीन दिनों से सुबह के समय बारिश हो रही है। 26 जुलाई यानी आज भी सुबह के समय दिल्ली के हिस्सों में बारिश हुई, जिसके कारण कई जगहों पर पानी भर गया।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बारिश में बारिश की वजह से हालात खराब हो गए है। कल रात से लगातार बारिश हो रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जार कर दिया है। मौसम विभाग ने कर्नाटक, ओडिशा, मध्य प्रदेश और गोवा में भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तर-पश्चिम भारत, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में 28 जुलाई तक भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में 28 जुलाई तक “भारी बारिश” हो सकती है। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 26 जुलाई को तथा उत्तर प्रदेश में 27 जुलाई को बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

इसके अलावा, मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। स्काईमेट के मुताबिक, पूर्वोत्तर राजस्थान और इससे सटे दक्षिणी हरियाणा के निचले स्तरों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। साथ ही, मानसून ट्रफ जो अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर चल रहा है।

Leave a comment