
Weather Alert: पूर्वोत्तर भारत में बाढ़ और बारिश जमकर अपना कहर बरपा रहे हैं। नदियां उफान पर हैं और जलस्तर लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार की शाम उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से 13 लोगों की मौत हो गई। जम्मू में भी बारिश में डूबने की वजह से एक 30 साल की महिला की मौत हो गई। हालात को देखकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने टेलीफोन पर सभी राज्यों के सीएम से बात की है।
वहीं असम में बारिश के वजह से 52 लोगों की मौत हो गई है। असम सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, इस वक्त राज्य में ब्रह्मपुत्र नदी उफान पर हैं। ये नदी इस वक्त निमाटीघाट, गुवाहाटी, ग्वालपाड़ा और धुबरी आदि इलाकों में में कहर बरपा रही है। बराक नदी और इसकी नदियां भी कई जगहों पर खतरे के निशान के ऊपर हैं।
114 जानवरों की हुई मौत
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारी के अनुसार, यहां आई विनाशकारी बाढ़ की वजह से अब तक 114 जंगली जानवरों की भी मौत हुई है। अमित शाह ने असम के सीएम हिमंत विश्व सरमा को भी केंद्रीय मदद का भरोसा दिया है। बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ राहत कार्य में जुटी हैं। रिपोर्ट के अनुसार पूरा राज्य भयंकर बाढ़ की चपेट में आ गया है।
150 सड़कें हुई बंद
वहीं हिमाचल प्रदेश में 150 सड़कें बंद हुई है। जिसमें मंडी की 111, सिरमौर की 13, शिमला की 9 और चंबा और कुल्लू की 8-8 सड़कें शामिल हैं। सबसे ज्यादा 214.6 एमएम बारिश धर्मशाला में हुई है। तो वहीं, पालमपुर में 212.4 एमएम तथा जोगेंद्रनगर में 169 एमएम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने 12 जुलाई को शिमला में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। राजस्थान में भी बारिश काफी ज्यादा हो रहा है।
Leave a comment