‘हम सिर्फ रिलेशन में थे..शादी नहीं हुई’, कारपेंटर पति को छोड़ने पर बोली लेखपाल रिचा

‘हम सिर्फ रिलेशन में थे..शादी नहीं हुई’, कारपेंटर पति को छोड़ने पर बोली लेखपाल रिचा

Jhansi Couple Controversy : यूपी से झांसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था जहां एक कार्पेंटर पति ने अपनी पत्नी के लेखपाल बन जाने के बाद उसपर पति को छोड़ने का आरोप लगाया था। युवति का नाम रिचा सोनी है तो वही युवक का नाम नीरज विश्वकर्मा है।

इस पूरे मामले के तूल पकड़ने के बाद अब पहली बार रिचा कैमरे के सामने आई हैं और अपने पति द्वारा लगाने सभी इल्जामों को खारिज कर दिया है। रिचा ने कहा है कि उनकी कोई शादी नहीं हुई है वो दोनों सिर्फ रिलेशन में थे। नीरज का कहना है कि मैं गरीब कारपेंटर हूं और रिचा लेखपाल हो गई है, इसलिए उसने मुझे छोड़ दिया। लेखपाल बन जाने के बाद रिचा पहली बार सदर तहसील ट्रेनिंग करने पहुंची थीं।

फर्जी दस्तावेज बनवाए

जहां कैमरे के सामने उन्होंने कहा, ना मेरी उससे शादी हुई है और ना ही उसके दस्तावेज सही हैं। जो दस्तावेज और फोटो नीरज सबको दिखा रहा वो फर्जी हैं। नीरज ब्लैकमेल कर उसे बदनाम करने का प्रयास कर रहा है। रिचा ने बताया कि उसने फर्जी दस्तावेज बनवाए हैं, दिखाने के लिये कि हमारी शादी हो चुकी है। पहले भी फर्जी फोटो बनवाकर धमकी देता था कि इसे वायरल कर बदनाम कर देंगे। बहुत गंदा लड़का था और दारू पीकर मारता था। एक बार तो बीच सड़क पर मारा था सबके सामने। मैने कई बार कोतवाली पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने उसे समझाया भी था, लेकिन वह मान ही नहीं रहा है। पूरी तरह ब्लैकमेल कर रहा है। बदनाम करना चाहता है। हम कुछ दिन रिलेशन में रहे हैं, वो तभी की फोटो है, शादी वाली बात गलत है।

नीरज ने किया पलटवार

दूसरी ओर रिचा के बयानों पर पलटवार करते हुए नीरज ने कहा है कि ना उसकी शादी झूठी है और ना ही दस्तावेज झूठे हैं। शादी दोनों की रजामंदी से हुई है। फोटो भी है और प्रमाण पत्र भी है। सब सही बने हैं। अगर ये गलत है तो वो अदालत जाएं और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए।मुझे बस अपनी पत्नी चाहिए। मैं क्यों पत्नी को बदनाम करूंगा।   

Leave a comment