CM manohar lal: हमें कोरोना से डरने की जरुरत नहीं-CM

CM manohar lal:  हमें कोरोना से डरने की जरुरत नहीं-CM

गुरूग्राम: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर सोमवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर पहुंच रहे हैं. इसी बीच आज कोरोना से स्वस्थ होने के बाद गुरुग्राम से चंडीगढ़ के लिए रवाना होने से पहले एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें कोरोना से डरने की जरुरत नहीं है. बल्कि हमें सतर्क रहने की जरूररत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस महामारी को हराने के लिए सतर्कता बरतनी बहुत आवश्यक है.  

आपको बता दें कि सीएम मनोहर लाल खट्टर 24 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. जिसके बाद उन्हें  गुड़गांव के मेदांता अस्पताल भर्ती करा दिया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 10 सितंबर की कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. लेकिनएहतियात के तौर पर सीएम गुड़गांव में ही रह रहे थे. सीएम के कोरोना पॉजिटिव होने से विभागीय बैठकों का दौर बंद पड़ा था. वहीं सीएम खट्टर के तबीयत ठीक होने के बाद बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा.

 

Leave a comment