
Virat Kohli Fans : सोमवार 1मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच हुए मैच के दौरान विराट कोहली की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है. दरअसल मैच के दौरान एक व्यक्ति बाउंड्री को लांघकर विराट कोहली तक पहुंच गया. शख्स ने कोहली के पैर छुए और आशीर्वाद लिया, लेकिन कोहली इस दौरान थोड़े असहज नजर आए. हालांकि, उन्होंने उस व्यक्ति को गले लगाया और यह नजारा देखकर वहां मौजूद हर कोई वहां दंग रह गया.
सुरक्षा के बाबजूद शख्स कैसे पहुंचा
अब ये सवाल उठ रहा है कि, आखिर कोई व्यक्ति विराट कोहली के इतने करीब कैसे जा सकता है, जबकि इकाना स्टेडियम के बाहर और अंदर दोनों ओर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. और ऐसा तब हुआ, जब विराट कोहली को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता रहा है. इस मामले को कई क्रिकेट प्रेमी सुरक्षा में चूक और बड़ी लापरवाही के नजरिए से देख रहे हैं.
क्या कह रही है पुलिस?
इस पूरे मामले पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूरा मामला संज्ञान में है लेकिन अभी तक व्यक्ति का पता नहीं चल सका है कि वह कौन था. हालांकि टीम जांच कर रही है, जल्द ही इस व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ और कार्रवाई की जाएगी.
गौतम गंभीर से हुई थी बहस
बता दें कि, इस पूरे मैच में विराट कोहली की गौतम गंभीर से भी बहस हुई थी. यह मैच बेहद दिलचस्प, रोचक और आक्रामक रहा था. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 18 रन से लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर विराट कोहली लगातार ट्रेंड कर रहे हैं.
Leave a comment