Virat Kohli Records: IPL में विराट ने किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने कोहली

Virat Kohli Records: IPL में विराट ने किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने कोहली

Virat Kohli Records: आईपीएल में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का खराब प्रदर्शन जारी है। बीती रात कोलकाता नाइटराइडर्स ने आरसीबी को 21 रनों से हरा दिया। कोलकाता ने भले ही बैंगलोर को हरा दिया, लेकिन नाइडराइडर्स के खिलाफ सिर्फ कोहली संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। इसके साथ विराट कोहल ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

बैंगलोर की टीम को भले ही इस सीजन में चार हार मिली है, लेकिन विराट कोहली ने इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे है। उन्होंने इस सीजन में अबतक 5 अर्धशतक बना लगा चुके है। इसके साथ ही उन्होंने चिन्नास्वामी के मैदान पर टी-20 में 3 हजार बना लिए है। विराट ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके है। इससे पहले विश्व कप कोई भी बल्लेबाज यहां तक पहुंच भी नहीं पाया था। इस मैदान पर विराट कोहली ने 92 पारियों में 3015 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 23 अर्धशतक शामिल है।

आपको बता दें कि टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।  वहीं बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने आरसीबी को 201 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। जिसका पीछ करते हुए बेंगलोर की टीम 179 रन ही बना सकी। वहीं विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 37 गेंदों पर 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके अलावा सिर्फ महिपाल लोमरोर (34) और दिनेश कार्तिक (22) ही बना सके है। साथ ही फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला एक बार फिर शांत रहा है।

 

Leave a comment