नई दिल्ली : असम-मिजोरम बॉर्डर पर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई है जिसके बाद माहौल काफी तनावपूर्ण है. वहीं इस हिंसक झड़प में कई लोग घायल हुए हैं. असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने रविवार रात असम-मिजोरम बॉर्डर की स्थिति की रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय को दी है.
आपको बता दें कि, स्थानियपुलिस और प्रशासन का कहना है कि, वहां की स्थिति नियंत्रण में है और सुरक्षा कर्मियों को असम के कछार जिले और मिजोरम के कोलासिब जिले के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात किया गया है. साथ ही सीएम ने सीमा विवाद को सुलझाने और बॉर्डर पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की वकालत की है.
वहीं मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल नेआगे कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में नॉर्थ ईस्ट तेजी से प्रगति कर रहा है. इस प्रगति की गति बनाए रखने के लिए राज्यों के बीच शांति बनाए रखने और संबंधों को बढ़ाने की आवश्यकता है. उन्होनें आगे कहा कि, मतभेद हो सकते हैं लेकिन सभी मतभेदों को बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए.
Leave a comment