
Vinesh Phogat Disqualified From Wrestling Final: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल,रेसलर विनेश फोगाट को ओवरवेट के चलते डिसक्वालिफाई कर दिया गया है। विनेश की फीमेल 50 किलो कैटेगरी में फाइनल खेलना था, लेकिन मैच से पहले लिए गए वजन से ज्यादा उनका वजन पाया गया। इसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि करीब 100ग्राम ज्यादा वजन निकला है।
बता दें कि पहलवानों की वेट कैटेगरी से जुड़ा वो नियम क्या है, जसके चलते महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में पहुंचकर भी विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से बाहर होना पड़ा? रेसलिंग से जुड़े नियमों के मुताबिक किसी भी पहलवान को मुकाबले वाले दोनों दिन अपनी वेट कैटेगरी के अंदर रहना होता है। लेकिन, विनेश फोगाट का वजन उनकी वेट कैटेगरी से 150 ग्राम ज्यादा पाया गया है। इसके बाद उन्हें वहीं पर अयोग्य करार दे दिया गया था।
विश्वविजेता पहलवानों को हरा-राहुल गांधी
इस पूरे मामले पर राहुल गांधी ने कहा, "विश्वविजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा। विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं, हमें पूरा भरोसा है कि वह अखाड़े में और अधिक मजबूती से वापसी करेंगी। आपने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है विनेश। आज भी पूरा देश आपकी ताक़त बनकर आपके साथ खड़ा है।"
Leave a comment