
Vinesh Phogat Not Played Paris Olympics Final: पेरिस ओलंपिक से एक बुरी खबर सामने आई है। विनेश फोगाट को फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया है।जानकारी के अनुसार, इनका वजन 50 किलो ग्राम से मेल नहीं खा रहा था। इस मामले पर भारतीय ओलंपिक संघ के द्वारा कहा गया है कि यह दुखद है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग में विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। गौरतलब है कि, मंगलवार को उन्होंने बैक टू बैक तीन मुकाबलों में जीत हासिल करके फाइनल में प्रवेश किया था। इसी के साथ वो कुश्ती में ऐसा करने वाली पहली महिला एथलीट बन गईं थी। लेकिन विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के बाद भारत का कुश्ती में मेडल लाने का सपना अधूरा रह गया है।
पेरिस ओलंपिक में भारत का कुश्ती में मेडल लाने का सपना अधूरा रह गया। अंतिम समय पर विनेश फोगाट को मैच खेलने से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। बुधवार रात को विनेश फाइनल खेलने उतरती लेकिन इससे पहले जब आज सुबह उनका वजन किया गया तो वो तय मांपदड़ पर खड़ी नहीं उतर पाईं। हालांकि, भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने वजन मानदंड को पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की थी लेकिन उनके आग्रह को समीति ने अस्वीकार कर दिया था।
इस मामले को लेकर यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने कहा है कि नियमों के अनुसार कोई एथलीट वजन माप प्रक्रिया में भाग नहीं लेता है या असफल हो जाता है तो उसे बिना रैंक के अंतिन स्थान पर रखा जाता है।
अब इस मामले पर राजनीतिक दलों के बयान भी सामने आ रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट के अयोग्य हो जाने के बाद एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने लिखा, “विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है। काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूँ।चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है।मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं।“
आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि ये विनेश का नहीं देश का अपमान है,वो पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थी। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि वो तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करे, अगर बात ना मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करे।
Leave a comment