
RelationshipTips:वैलेंटाइन वीक हर लवबर्ड के लिए बेहद खास होता है, पहली बार अपने प्यार का इजहार करना, पेट में उड़ती वो तितलियां एक ऐसा अनुभव है जो आपको जिंदगी भर याद रहेगा। अगर आपने प्यार का इजहार किया है तो आप हमारी कही बातों से रिलेट कर पा रहे होंगे, और अगर आप अपने वैलेंटाइन को प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं, तो यकीन मानिए यह आपकी जिंदगी के सबसे खूबसूरत और यादगार पलों में से एक होगा। तो ऐसे आपको पहली डेट पर कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए,इस स्टोरी ये बताने वाले है।
आपको बता दें कि, अगर आप पहली बार वैलेंटाइन डे पर डेट पर जा रहे है, तो इन बातों का खास ध्यान रखें। पहली डेट पर अपना इंप्रेशन जमाना बहुत जरूरी होता है, जिससे आपकी डेट खराब न हो और वो यादगार रहे। आपको अपने पार्टनर को स्पेशल फील करना होगा, आपको उन्हें पूरे दिल से बताना चाहिए कि आप उन्हें क्यों पसंद करते हैं और आप उनके साथ अपना भविष्य कैसे देखते हैं। अगर आपका मामला जम गया तब तो ठीक,नहीं तो रिजैक्शन के लिए तैयाररहे। हालाकिं, आपको ऐसे में निराश नहीं होना है...
क्योंकि आपका चांस अभी खत्म नहीं हुआ है। आपको रिजैक्शन की सिचुएसन में अपने पार्टनर के प्रति रिस्पेक्टफुल रहना होगा। उनका रिजैक्शन वाले पॉइंट को भी समझना होगा, और उसे इस बारे में रिस्पेक्टफुली बातें करनी होगी।क्या पता अभी वह आपको लेकर कंफ्यूज में हो। वैसे भी अगर उन्होंने वैलेंटाइन वीक के दौरान आपके साथ डेटिंग का विकल्प चुना है तो कहीं न कहीं वह भविष्य भी देख रही है, आपको बस धैर्य से काम लेना होगा।
पहली डेट पर इन बातों का रखें खास ख्याल
ड्रेसिंग सेंस का ध्यान रखा:पहली डेट पर आपको निश्चित रूप से अच्छे कपड़े पहनने चाहिए, ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप किसी से पहली बार मिलते हैं तो उस व्यक्ति का अंदाजा उसके कपड़ों और व्यवहार का बहुत प्रभाव पड़ता है। इसके बाद धीरे-धीरे समझ आता है कि सामने वाला असल में कैसा है, ऐसे में आपको पहली डेट पर अच्छी तरह तैयार होकर जाना चाहिए। ताकि अच्छा प्रभाव पड़े।
खाने पर ज्यादा फोकस न करें: पहली डेट पर खाने पर ध्यान नहीं देना चाहिए।आपको खाने के बारे में बाते करनी चाहिए लेकिन इतना भी नहीं, क्योंकि अगर आप खाने पर ज्यादा ध्यान देंगे तो आपके पार्टनर को लगेगा कि आप डेट पर सिर्फ खाने के लिए आए हैं।
अपने फोन से दूर रहे: पहली डेट के दौरान फोन पर ज्यादा व्यस्त न रहें। अगर आप अपने पार्टनर को समय देंगे तो आपके पार्टनर को बहुत अच्छा महसूस होगा। आपके पार्टनर को ज्यादा देर तक फोन का इस्तेमाल करना पसंद नहीं आएगा।
दिखावा न करें: पहली डेट पर आपको दिखावा नहीं करना चाहिए। पहली डेट पर दिखावा आपका इंप्रेशन खराब कर सकता है। पहली डेट के दौरान दिखावा करने से बचना चाहिए।
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। खबरFast इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले सलाह जरूर ले लें।
Leave a comment