मुंबई IIT से इंजीनियरिंग कर बने संन्यासी, कौन है महाकुंभ में आए आईआईटी बाबा, जो लोगों को बांट रहे है ज्ञान

मुंबई IIT से इंजीनियरिंग कर बने संन्यासी, कौन है महाकुंभ में आए आईआईटी बाबा, जो लोगों को बांट रहे है ज्ञान

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। महाकुंभ में साधुओं और भक्तों की भीड़ जुट रही है। लेकिन करोड़ो साधु-संतों और श्रद्धालुओं के बीच, एक ऐसे बाबा मौजूद है, जिन्हें लोग आईआईटी बाबा कह रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने मुंबई आईआईटी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। लेकिन लैब ज्वाइन करने के बजाय उन्होंने संन्यासी बनने का फैसला किया है।

कौन है आईआईटी बाबा?

बता दें, महाकुंभ में आए आईआईटी वाले बाबा का नाम अभय सिंह हैं। जो हरियाणा के रहने वाले है। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे एयरो स्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़कर फोटोग्राफी शुरू कर दी. इससे पहले उन्होंने एक कोचिंग में बच्चों को फिजिक्स भी पढ़ाते थे।

आईआईटी बाबा ने कहा कि उन्होंने कोचिंग में इसलिए पढ़ाया क्योंकि वो फोटोग्राफी करना चाहते थे लेकिन बिना डिग्री के कोई काम दे ही नहीं रहा था। इस बीच उन्होंने डिजाइनिंग में मास्टर की डिग्री हासिल की। इसके बाद फोटोग्राफी का काम शुरू किया। वो कई जगहों पर गए. इधर उधर घूमते रहे। लेकिन फिर उनका इस सब से भी मन उचट गया तो वो संन्यासी जीवन में आ गए।

आईआईटी बाबा की कहानी

अभय सिंह से संन्यासी बने मसानी गोरख बाबा ने बताया कि इससे बेहतर कोई अवस्था नहीं। ज्ञान के पीछे चलते जाओ चलते जाओ..लेकिन अंत में सबको यहीं आना है। एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में आईआईटी बाबाने से पूछा गया कि इस अवस्था को कैसे प्राप्त हुए तो उन्होंने कहा 'ये अवस्था तो सबसे बेस्ट अवस्था है... ही ही ही... ज्ञान के पीछे चलते जाओ, कहां जाओगे, यहीं पर आओगे।'

बाबा ने आगे बताया कि वो कई धार्मिक स्थलों पर रह चुके हैं। पिछले चार महीनों से काशी में रहे और ऋषिकेश में भी रहे। उन्होंने बताया कि उनका ठिकाना बदलता रहता है वो चारों धामों पर भी रहते हैं।

 ऑल इंडिया में 731वीं रैंक

हरियाणा के झज्जर का रहना वाला अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा JEE इंट्रेंस में 731वीं रैंक लाकर पास हुआ था। एयरोस्पेस इंजीनियरिंग चुनने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा 'पैसा कोई वजह नहीं था, बड़ा कॉलेज होगा तो घरवाले भी दूर जाने देंगे। फिर मैंने देखा कि रैंक के हिसाब से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग सही चीज होगी। मजेदार होगा.नौकरी वगैरह के बारे में नहीं सोचा।' 

आईआईटी बाबा के कितने नाम?

जब कुंभ में इनसे नाम पूछा गया तो इन्होंने अपने उत्तर से चकित कर दिया। उन्होंने कहा 'कौन सा वाला नाम, मेरे बहुत सारे नाम हैं। मसानी गोरख,बटुक भैरव, राघव, माधव, सर्वेश्वरी, जगदीश्वरी, जगदीश। कौन सा नाम बताऊं।'

Leave a comment