UTTARKASHI TUNNEL ACCIDENT: किसी भी समय सुरंग से बाहर होंगे 41 मजदूर, सुरंग से लेकर अस्पताल तक तैयार किया गया ग्रीन कॉरिडोर

UTTARKASHI TUNNEL ACCIDENT: किसी भी समय सुरंग से बाहर होंगे 41 मजदूर, सुरंग से लेकर अस्पताल तक तैयार किया गया ग्रीन कॉरिडोर

उत्तरकाशी टनल हादसा: सुरंग में फंसे 16 दिनों से मजदूरों को कुछ ही समय में बाहर निकल दिया जाएगा। इसके लिए मशीनों का काम पूरा हो गया है। साथ ही दो पाइप भी डाल दे गए है। अब केवल मजदूरों को बाहर निकालने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं परिजनों को भी इसका जानकारी दे दी है। इतना ही नहीं मजदूरों को अस्पताल तक ले जाने के लिए रास्ते को ग्रीन कॉरिडोन तैयार किया गया है।  

जल्द सुरंग से बाहर होंगे 41 मजदूर

दरअसल बचाव अभियान को देखते हुए सुरंग के अंदर अस्थायी चिकित्सा सुविधा का विस्तार किया गया है। फंसे हुए मजदूरों को निकालने के बाद यहां स्वास्थ्य प्ररीक्षण किया जाएगा। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 8 बेड की व्यवस्था की गई है और डॉक्टरों व विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है। 41 श्रमिकों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में तैयारियां पूरी हो गई हैं।

सीएम धामी ने ट्विट कर दी जानकारी

वहीं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे सिल्क्यारा सुरंग से बाहर आए। उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया कि सुरंग के अंदर पाइप डालने का काम पूरा हो गया है और जल्द ही सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। उत्तराखंड CM ने ट्वीट किया, "...सुरंग के अंदर पाइप डालने का काम पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा।" बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।

Leave a comment