Nikki Murder Case:ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 21 अगस्त को हुई निक्की भाटी की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। दहेज की लालच में ससुरालवालों ने निक्की को जिंदा जला दिया। इस मामले में पुलिस ने निक्की के सास, ससुर, पति और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अब इस हत्याकांड के बाद निक्की का एक पुराना वीडियो सामने आया है। जिसमें वह खुशी से मर्सिडीज कार चलाते हुए मुस्कुरा रही हैं। यह वीडियो जो पहले उनकी जिंदादिली का प्रतीक था, अब सोशल मीडिया पर वायरल होकर लोगों के दिलों में दर्द और गुस्सा भर रहा है।
निक्की भाटी हत्याकांड?
दरअसल, निक्की भाटी की शादी दिसंबर 2016 में विपिन भाटी से हुई थी। उनकी बड़ी बहन कंचन की भी शादी उसी परिवार में विपिन के भाई रोहित से हुई थी। निक्की के परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से ही निक्की को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता था। परिवार ने दहेज में स्कॉर्पियो SUV, रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल, सोना और नकदी दी थी, लेकिन ससुराल वालों की मांगें थमने का नाम नहीं ले रही थीं। कथित तौर पर ससुराल वाले अतिरिक्त 36 लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
इसके बाद 21 अगस्त को निक्की की हत्या उस समय हुई, जब उनके पति विपिन भाटी ने कथित तौर पर उनके ऊपर थिनर डालकर आग लगा दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना निक्की के अपने ब्यूटी पार्लर को फिर से खोलने की इच्छा को लेकर हुए विवाद के बाद हुई। विपिन ने निक्की के ब्यूटी पार्लर चलाने और सोशल मीडिया पर रील्स पोस्ट करने का विरोध किया था, क्योंकि उनके परिवार में इसकी अनुमति नहीं थी। लेकिन इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और निक्की को जला दिया गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। बता दें, इस पूरे हत्याकांड का वीडियो भी बनाया गया है।
वायरल वीडियो में दिखी निक्की की खुशी
निक्की और उनकी बहन कंचन दोनों ही एक ब्यूटी पार्लर चलाती थीं और इसके प्रचार के लिए इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर एक्टिव रहती थीं। उनकी इंस्टाग्राम अकाउंट (@_makeover_by__kanchan) पर 58,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। यही वह अकाउंट है, जहां निक्की का मर्सिडीज चलाने वाला वीडियो पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में निक्की खुशी से गाड़ी चलाते हुए और रील बनाते हुए दिख रही हैं, जो अब उनकी जिंदगी के आखिरी खुशनुमा पलों की याद दिलाता है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखकर लोग भावुक हो रहे हैं और दहेज हिंसा के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
Leave a comment