UP Crime News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। चितईपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक युवक ने कोरियर कंपनी के मैनेजर पर गोली चला दी। जानकारी के अनुसार, युवक नौकरी मांगने के लिए एक कोरियर कंपनी के गोदाम पहुंचा था। लेकिन वहां मैनेजर के साथ उसकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद युवक मे गुस्से में आकर मैनेजर पर गोली चला दी। इस घटना के बाद मैनेजर को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने भी हमलावर की पहचान कर ली है और उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को एक युवक वाराणसी के चितईपुर के सुसवाही इलाके में स्थित एक कोरियर कंपनी के गोदाम में नौकरी की तलाश में पहुंचा। गोदाम में मौजूद 27 वर्षीय मैनेजर विकास तिवारी से उसने कोरियर बॉय की नौकरी के लिए बात की। लेकिन विकास ने युवक को ऑनलाइन आवेदन करने या अगले दिन वापस आने की सलाह दी। इस बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। नाराज युवक वहां से चला गया, लेकिन करीब आधे घंटे बाद वह वापस लौटा और उसने विकास पर तमंचे से गोली चला दी। गोली विकास के चेहरे को छूते हुए निकल गई, जिससे वह लहूलुहान हो गए। गोलीबारी के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया।
जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही चितईपुर थाना पुलिस और काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल मैनेजर को तुरंत बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज की मदद से हमलावर की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने संदिग्ध के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।
Leave a comment