वक्फ बोर्ड पर भड़के सीएम योगी आदित्यनाथ, लगा दिया ये बड़ा आरोप

CM Yogi Adityanath on Waqf Board: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ संशोधन विधेयक संसद से पारित होने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार, चार अप्रैल को प्रयागराज पहुंचकर वक्फ संशोधन विधेयक की तारीफ की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'वक्फ बोर्ड ने प्रयागराज की उस जमीन पर दावा किया जहां पर महाकुंभ का आयोजन हुआ था। निषाद राज के ऐतिहासिक स्थल और शहर में अन्य जगहों पर भी अतिक्रमण किया गया।'
'मनमाना दावा नहीं चलेगा'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड पर निशाना साधते हुए कहा, 'बोर्ड अवैध रूप से ज्यादातर क्षेत्रों में अतिक्रमण कर रहा था और उसका रवैया 'लैंड माफिया' जैसा बन गया था। अब वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद सार्वजनिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर उसका मनमाना दावा बिल्कुल भी नहीं चलेगा। बोर्ड भू-माफिया बोर्ड बन गया था लेकिन अब उत्तर प्रदेश में माफियागिरी का अंत हो गया है।'
पीएम मोदी की तारीफ के बांधे पुल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वक्फ संशोधन विधेयक संसद से पारित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तारीफों के पुल बांधे। योगी ने कहा, 'वक्फ संशोधन विधेयक के बनाए जाने और उसके संसद से पारित होने का बड़ा श्रेय पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी जाता है। वक्फ के नाम पर कई जगहों पर मनमाना अतिक्रमण हुआ लेकिन अब इसकी इजाजत नहीं मिलेगी। राज्य भी अब अवैध दावों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देने के लिए ही प्रतिबद्ध होंगे।' बता दें कि देशभर में वक्फ संशोधन विधेयक के मुद्दे पर सियासी संग्राम मचा हुआ है। जहां केंद्र सरकार लगातार इसके फायदे गिना रही है तो वहीं विपक्षी राजनीतिक दल लगातार इसकी खामियां गिनाते हुए कह रहे हैं कि इस बिल के द्वारा मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है जो बिल्कुल गलत है।
Leave a comment