
नई दिल्ली:आजकल बहुत से लोग अपनी सुबह की शुरुआत कॉफी से करते हैं. कॉफी हमारी जिंदगी का वैसा ही एक हिस्सा है, जैसा कि चाय है. लेकिन क्या आप जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको एनर्जी देने के अलावा भी कॉफी का बहुत से अन्य तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है. कॉफी खासकर बालों के लिए बहुत ही फायदेंमद हैं. लेकिन क्या आप जानतें हैं कि बालों को बढ़ाना आज के वक्त में आसान नहीं हैं. प्रदूषण, धूल-मिट्टी और मिलावटी चीजों के सेवन से हमारे हेयर खराब हो जाते हैं और बढ़ते भी नहीं हैं.
आज हम आपकों बता दें कि बाल हमारी एक खूबसूरती का निखार हैं जोकि हमारी ओवर ऑल पर्सनेलिटी को बढ़ाता हैं. हमारे बाल महिलाएं, लड़की या पुरुष सबके लिए बेहद मायने रखता हैं. बालों की मजबूती और खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए हम हेयर स्पा, हेयर मास्क या फिर अन्य महंगें ट्रीटमेंट कराते है. और अधिक केमिकल प्रोडक्ट की भी इस्तेमाल करते हैं.है ताकि हमारे बाल खूबसूरत और मजबूत रहें। हालांकि इन सब ट्रीटमेंट का कई बार हमारे बालों पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ने लगता है.हमारे बाल कमजोर और बेजान होने लगते है.तो इसलिए आइए आज हम आपकों बताते हैं. कि आपकों हेयर स्पा, हेयर मास्क या फिर अन्य महंगें ट्रीटमेंट या महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. तो कुछ ऐसे देसी नुस्खों जो आपके बालों के लिए इन सब से अधिक लाभाकारी होती हैं. और कॉफी इनमें से सबसे अधिक लाभकारी है.तो चलिए आपको बताते हैं कि कॉफी किस तरह से आपके बालों को बढ़ाने में मदद करती है.
ये तो आप जानते होंगे कि कॉफी में कैफिन पाया जाता है. जोकि बालों को बढ़ाने में मदद करता है. बालों को बढ़ने से रोकने में डिहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन (DHT) अहम भूमिका निभाता है. इस वजह से जब कुछ एन्जाइम्स DHT को तोड़ते हैं तो बाल दोबारा से बढ़ना शुरू होते हैं. हालांकि, जब ये एन्जाइम्स DHT को नहीं तोड़ पाते हैं तो आपके बालों में DHT बढ़ने लगता है, जिससे हेयर फॉलिसेल्स कमजोर हो जाते हैं और बालों का बढ़ना रुक जाता है. ऐसे में कैफीन बेहद काम आती है.
सामग्री
2 टेबलस्पून ग्राउंड कॉफी
1 कप पानी
ऐसे करें इस्तेमाल
बालों पर लगाने के लिए स्ट्रॉन्ग कॉफी बनाएं और उसे ठंडा कर लें. फिर उसके बाद बालों पर मास्क लगाने से पहले बालों पर शैंपू करें और बालों को सुखा लें. और फिर अपने सिर को पीछे की तरफ करें और कोल्ड कॉफी को अपनी स्कैल्प और बालों में डालें.जब कॉफी सारे बालों में लग जाए तो बालों की अच्छे से 5 मिनट तक मसाज करें, और बालों को शॉवर कैप से कवर कर लें. उसके बाद कॉफी को बालों पर आधा घंटे तक लगा रहने दें. आधे घंटे बाद बालों को अच्छे से वॉश कर लें.
Leave a comment