
Trump 50% Tariff On India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज से भारत पर रूसी तेल और हथियारों की खरीद पर लगाया गया एक्स्ट्रा 25 प्रतिशत करने जा रहे हैं। ब्राजील के साथ भारत भी अब सबसे ज्यादा यूएस टैरिफ झेलने वाले देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। दो चरणों में घोषित अमेरिका का ये टैरिफ भारत के लगभग दो-तिहाई वस्तु व्यापार को कवर करते हैं, जो इसका सबसे बड़ा निर्यात बाजार है। इससे खासतौर पर 12 प्रमुख सेक्टर्स पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है और इसे लेकर क्रिसिल रेटिंग्स ने भी बड़ी चेतावनी दी है।
25 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं के आयात पर लगाए गए 50 प्रतिशत हाई टैरिफ से 48 अरब डॉलर से ज्यादा मूल्य के भारतीय निर्यात पर खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि भारतीय सामानों के लिए अमेरिका सबसे बड़ा बाजार है। ये टैरिफ भारत पर दो चरणों में लागू हो रहा। 25 प्रतिशत टैरिफ जुलाई में घोषित किया गया था, लेकिन फिर इसी अगस्त महीने में एक्स्ट्रा 25 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान ट्रंप की ओर से किया गया था। ये एक्सट्रा टैरिफ कथित तौर पर जुर्माने की तरह लगाया गया और ट्रंप प्रशासन के मुताबिक, भारत द्वारा रूसी तेल और हथियारों के निरंतर आयात के जवाब में ये टैरिफ लगाया गया है।
इन जगहों पर दिखेगा टैरिफ का असर
भारत में तिरुपुर, नोएडा, सूरत, विशाखापट्टनम और जोधपुर जैसे उत्पादन केंद्रों पर पहले से ही टेरीफ का असर दिख रहा है और इससे प्रोडक्शन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, वहीं क्रिसिल रेटिंग्स ने चेतावनी दी है कि कुछ सामानों की निर्यात मात्रा में 70 प्रतिशत तक की भारी कमी आ सकती है और इस फाइनेंशियल ईयर में भारत का अमेरिका को निर्यात 43 प्रतिशत तक गिर सकता है। भारत के निर्यात में गिरावट से चीन, वियतनाम, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, तुर्की और मैक्सिको जैसे प्रतिस्पर्धी देशों को फायदा हो सकता है। भारत की तुलना में काफी कम टैरिफ लगा है। ये देश भारत से निर्यात किए जाने वाले सामानों की सप्लाई के माध्यम से अमेरिकी बाजार में पैठ बना सकते हैं।
Leave a comment