UP POLICE TWEET: विराट और गंभीर की लड़ाई पर यूपी पुलिस ने लिए मजे,कुछ ऐसा कह दिया कि लोटपोट हो गए नेटिजन्स

UP POLICE TWEET: विराट और गंभीर की लड़ाई पर यूपी पुलिस ने लिए मजे,कुछ ऐसा कह दिया कि लोटपोट हो गए नेटिजन्स

Virat and Gambhir Controversy: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 1 मई को लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीचमैच हुआ। इस मैच में RCB जीत गई। लेकिन इस मैच के दौरान RCB कैप्टन विराट कोहली और लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाड़ी नवीन उल हक और कोच गौतम गंभीर के बीच बड़ा विवाद हो गया। विराट कोहली की पहले नवीन उल हक से बहस हुई। बाद में कोच गौतम गंभीर से भी उनका विवाद हो गया। गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुए विवाद की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। उस पर तरह तरह के मीम बनाए जा रहे हैं। इसी बीच यूपी पुलिस ने भी अपनी क्रिएटिविटी दिखा कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है।

इस बहस को चुटकुले अंदाज में लेते हुए यूपी पुलिस ने भी ट्वीट किया कि कोई भी मसला हमारे लिए "विराट" और "गंभीर" नहीं । किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें। इसके बाद से यह मैसेज इंटरनेट मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मंगलवार देर शाम को इसी मैसेज को ट्वीट करते हुए यूपी पुलिस ने लिखा कि बहस से परहेज करें, हमें काल करने में नहीं।यूपी पुलिस के इस ट्वीट पर यूजर्स खुब मजे ले रहे हैं। और साथ ही साथ क्रिएटिविटीकी सराहना भी कर रहे हैं।एक यूजर ने लिखा कि नए उत्तर प्रदेश की नई यूपी पुलिस। तो वहीं दूसरे ने लिखा शब्दों से खेलने का उम्दा प्रयास। वहीं एक यूजर ने ये भी लिखा जिस किसी स्टाफ ने ये ट्वीट बनाया है, उन्हें इक्कीस नहीं एक हज़ार एक तोपों की सलामी।

Leave a comment