Constable Exam: UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का हुआ ऐलान, इस माह में होंगे एग्जाम

Constable Exam: UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का हुआ ऐलान, इस माह में होंगे एग्जाम

Constable Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नए डेट का ऐलान कर दिया गया है। लिखित परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक किया जाएगा। एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बोर्ड निर्धारित समय पर एडमिट कार्ड जारी करेगा। इस परीक्षा का आयोजन पहले 17 और 18 फरवरी को किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने के कारण एग्जाम को रद्द कर दिया गया था।

बता दें कि इससे पहले यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के बाद निरस्त कर दी गई थी। उस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 6 महा के भीतर दोबारा परीक्षा कराई जाएगी। जिसके बाद अब योगी सरकार ने नई परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। यूपी पुलिस 60244 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244पदों पर सीधी भर्ती-2023की लिखित परीक्षा दिनांक 23,24,25अगस्त एवं 30,31अगस्त 2024को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।

48 लाख से अधिक युवा देंगे एग्जाम

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लगभग 48 लाख से अधिक युवा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की री-एग्जाम डेट का इंतजार कर रहे है, जो फरवरी में पेपर लीक के चलते रद्द कर दिया गया था। सीएम योगी ने परीक्षा रद्द करते हुए छ महीने के भीतर फिर से परीक्षा आयोजित करने का आश्वासन दिया था। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी जारी रखें और ज्यादा जानकारी के लिए uppbpb की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर देख सकते हैं।

Leave a comment