मरीजों को कंधे पर लादकर निकाला बाहर…मौत से जंग लड़ते दिखे लोग, लखनऊ लोकबंधु अस्पताल की दर्द भरी दास्तां

मरीजों को कंधे पर लादकर निकाला बाहर…मौत से जंग लड़ते दिखे लोग, लखनऊ लोकबंधु अस्पताल की दर्द भरी दास्तां

Lucknow Hospital Fire: यूपी की राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में बीते गुरूवार की रात करीब 9:30 बजे भीषण आग लग गई, जिसके बाद पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। आग दूसरी मंजिल पर आईसीयू और महिला वार्ड में लगी, जिसके कारण घना धुआं फैल गया और अंधेरा छा गया। मरीजों और तीमारदारों में चीख-पुकार मच गई। इस अफरा-तफरी में लोग अपनी जान बचाने के लिए जंग लड़ते हुए दिखे।   

कई तीमारदारों ने मरीजों को कंधे पर लादकर या बेड सहित बाहर निकाला। अस्पताल कर्मचारियों, फायर ब्रिगेड, पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर करीब 200 मरीजों को सुरक्षित निकाला और उन्हें केजीएमयू, सिविल, बलरामपुर और अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया। गंभीर मरीजों को विशेष देखभाल दी गई। आग का धुआ इस कदर फैल गया था कि लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। दमकल कर्मियों ने कई मरीजों को बाहर से सीढ़ी लगाकर सुरक्षित निकाला।

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

आग की वजह प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, हालांकि एक स्रोत ने दावा किया कि इस घटना में एक मरीज की मौत हुई, लेकिन ज्यादातर रिपोर्ट्स में किसी हताहत की पुष्टि नहीं हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंचकर बचाव कार्यों का जायजा लिया। आग पर काबू पा लिया गया और जांच जारी है।

स्थिति अभी ठीक है- निदेशक संगीता गुप्ता

लोकबंधु अस्पताल में लगी आग पर लोकबंधु अस्पताल की निदेशक संगीता गुप्ता ने कहा, "सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालकर सरकारी अस्पतालों में भेज दिया गया है। किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण अभी नहीं पता चला है। स्थिति अभी ठीक है और आग पर काबू पा लिया गया है।

Leave a comment