Hathras Accident: ‘मैं बहुत पहले ही निकल चुका था’ हाथरस घटना पर बाबा का बयान आया सामने

Hathras Accident: ‘मैं बहुत पहले ही निकल चुका था’ हाथरस घटना पर बाबा का बयान आया सामने

Hathras Accident: यूपी के हाथरस में आयोजित सत्संग में मची भगदड़ से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 118 लोगों की मौत हो गई तो वहीं दर्जनों लोग घायल हैं। इस दर्दनाक हादसे में सबसे ज्यादा महिलाओं की मौतें हुई हैं। हादसे पर भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि का पहला बयान सामने आया है। बाबा ने बयान जारी करते हुए इस घटना पर दुख व्यक्त किया।

भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि ने दाव करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा भगदड़ मचाई गई और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाबा ने कहा कि हम मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और परमात्मा से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील डॉ एपी सिंह को भगदड़ मचाने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है। मैं 2 जुलाई को गांव फुलारी, सिकंदराराऊ, हाथरस आयोजित सत्संग से काफी समय पहले ही निकल चुका था।

आपको बता दें कि मंगलवार हाथरस में बड़ा हादसा हो गया था। जहा एक सत्संग में मची भगदड़ में करीब 121 लोगों की मौत हो गई। मौत के इस आंकड़े की पुष्टि एटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की है। फिलहाल पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोप है कि इस सत्संग में 80 हजार लोगों के जुटने की अनुमति थी, लेकिन ढाई लाख लोगों ने शामिल किया गया था। हालांकि, FIR में भोले बाबा का नाम दर्ज नहीं है।

Leave a comment